
Police Station Leopard Viral Video: तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक तेंदुआ नादुवट्टम पुलिस स्टेशन में घुस गया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें तेंदुआ पुलिस स्टेशन के अंदर घूमता हुआ दिखाई दे रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार, तेंदुआ पास के जंगलों से भटक कर पुलिस स्टेशन में आ गया. इस बीच पुलिस स्टेशन में मौजूद अधिकारियों ने तुरंत वन विभाग को सूचित किया. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर तेंदुए को सुरक्षित रूप से पकड़ने के लिए अभियान चलाया. इस क्लिप को पोस्ट करते हुए IAS अधिकारी ने बताया कि घटना नादुवट्टम पुलिस स्टेशन की है, जहां तेंदुआ घुस आया.
पुलिस स्टेशन में अचानक आ गया तेंदुआ
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नीलगिरी जिले में हाल के वर्षों में वन्यजीवों के मानव बस्तियों में घुसने की घटनाएं बढ़ी हैं. इससे पहले भी कई बार तेंदुए और अन्य वन्यजीवों को रिहायशी इलाकों में देखा गया है. विशेषज्ञों का मानना है कि जंगलों में भोजन और पानी की कमी के कारण वन्यजीव मानव बस्तियों की ओर रुख कर रहे हैं. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी वन्यजीव को देखने पर तुरंत वन विभाग को सूचित करें. साथ ही, वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने और उसे सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ने के लिए विशेष टीमों का गठन किया है.
यहां देखें वीडियो
A Leopard decided to inspect the Naduvattam Police Station in Nilgiris. Hats off to the police person on duty who calmly closed the door and called forest officials. No one was hurt. Leopard went back safely to the forest #wildlife #TNForest pic.twitter.com/WEtXgW36kI
— Supriya Sahu IAS (@supriyasahuias) April 29, 2025
IAS अफसर ने शेयर किया वीडियो
हैरान कर देने वाला वीडियो माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर IAS अधिकारी सुप्रिया साहू (@supriyasahuias) ने पोस्ट किया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में बताया गया है कि, एक तेंदुआ नीलगिरी के नादुवट्टम पुलिस स्टेशन का 'निरीक्षण' करने पहुंच गया. ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी की सूझबूझ को सलाम, जिसने शांति से दरवाजा बंद किया और तुरंत वन विभाग को सूचना दी. कोई घायल नहीं हुआ. तेंदुआ भी सुरक्षित जंगल लौट गया. महज 47 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 1 लाख 29 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं.
ये भी पढ़ें :- बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं