विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2023

शिकार को घसीटकर पेड़ पर ले जाते तेंदुए का वीडियो हो रहा है वायरल

हाल ही में शिकार का एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें एक तेंदुए को पहले शिकार करते और फिर उसी शिकार को खींचकर पेड़ पर ले जाते देखा सकता है.

शिकार को घसीटकर पेड़ पर ले जाते तेंदुए का वीडियो हो रहा है वायरल
पहले शिकार किया और फिर उसे लेकर पेड़ चढ़ गया तेंदुआ, देखें वायरल वीडियो

Leopard Hunt Viral Video: जगंल में अक्सर खूंखार शिकारी शिकार की तलाश में यहां-वहां घूमते नजर आते हैं और फिर कमजोर जानवरों को अपने जाल में फंसाकर अपना निवाला बना लेते हैं. इंटरनेट पर अक्सर वाइल्डलाइफ से जुड़े ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जिसमें खूंखार शिकारियों के शिकार करने का तरीका दिल दहला देता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो लोगों के होश उड़ा रहा है, जिसमें तेंदुए को पहले शिकार करते और फिर उसी शिकार को खींचकर पेड़ पर ले जाते देखा सकता है.

यहां देखें वीडियो

लेपर्ड अपने दमदार जबड़ों की वजह से जाने जाते हैं, लेकिन कई बार उनके शिकार करने का तरीका वाकई हैरान कर देता है. हाल ही में तेंदुए के शिकार का वीडियो हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसमें तेंदुए को अपने से दोगुना वजन वाले जानवर को जबड़ों में फंसाकर पेड़ पर चढ़ते देखा जा सकता है. यह नजारा वाकई डरा देने वाला है. वीडियो में तेंदुआ शिकार के बाद उसे पेड़ पर ऊंची डाल पर ले जाकर टांग देता है, ताकि कोई दूसरा जानवर उसे ले जा ना सके. 

ऐसा पहली बार नहीं है, जब तेंदुआ अपने से बड़े किसी शिकार को लेकर इस तरह पेड़ पर चढ़ता नजर आया हो. सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो आये दिन देखने को मिलते रहते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'जबड़े की ताकत तो कमाल है.'

महज 19 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 1 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 28 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'तेंदुए बेहतरीन होते हैं.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'तुमने मुझे कभी भूखा नहीं देखा होगा.'
 

ये भी देखें- सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी की शादी में "वी गेम"

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com