तेंदुए अपने शिकार को कभी बचकर जाने नहीं देते. जिसका एक उदाहरण आप इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं. यह वीडियो सरिस्का टाइगर रिजर्व का बताया जा रहा है. दरअसल, सरिस्का में जंगल सफारी के दौरान लोगों ने तेंदुए को बंदर का शिकार करते देखा. बंदर कितनी लंबी और ऊंची छलांग लगाता है यह तो आपने भी देखा होगा. लेकिन तेंदुए की रफ्तार के आगे बंदर की होशियारी काम नहीं आई. इस वीडियो को 'रणथम्भोर नेशनल पार्क' नाम के इंस्टाग्राम हैंडल @ranthambhorepark से पोस्ट किया गया है.
वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे बंदर अपनी जान बचाकर भाग रहा है लेकिन तेंदुआ झपट कर उसे पकड़ ही लेता है. इतना ही नहीं, तेंदुआ उसे दबोचकर लोगों के सामने से घसीटते हुए लेकर चला जाता है. वीडियो में आपको पीछे से पर्यटकों के चिल्लाने की भी आवाज सुनाई देगी. वैसे आपको बता दें कि तेंदुआ काफी चतुर और शक्तिशाली जानवर माना जाता है.
देखें Video:
साथ ही तेंदुआ की एकाग्रता भी जानवरों से सबसे अधिक होती है. इसलिए इससे ज्यादातर जानवर खौफ खाते हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कुछ यूजर्स ने तो इस वीडियो पर कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा है- अच्छा होता कि लोग शांत ही रहते. दूसरे यूजर ने लिखा है- ऐसे लोग अभ्यारण्य में जाने के लायक नहीं हैं.
ये Video भी देखें:
Leh के Para-Archer Rigzin Tamchos की प्रेरक कहानी जिनका लक्ष्य है पैरालंपिक तीरंदाजी खेलना
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं