देश के सभी जगहों में शादी का उत्साह बना रहता है. लोग अपनी शादी को खास बनाने के लिए कुछ स्पेशल करते हैं. भारत में शादी को एक त्योहार की तरह मनाया जाता है. हर कोई कुछ अलग करना चाहता है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दूल्हा अपनी दुल्हनिया को लाने के लिए घोड़ी या गाड़ी का नहीं बल्कि बुलडोज़र का इस्तेमाल करता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है.
देखें वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दूल्हे राजा शेरवानी पहने बुलडोज़र पर बड़े ही शान से बैठे हुए हैं. उनके साथ उनके परिजन भी मौजूद हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाजद लोग हैरान हैं. जानकारी के मुताबिक, यह मामला गुजरात के कलियारी गांव का है. यहां के रहने वाले केयूर पटेल अपनी शादी में कुछ अलग करना चाहते थे. उन्होंने जेसीबी से जाना उचित समझा. अपनी सोच के कारण केयूर आज सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं.
इस मुद्दे पर दूल्हे राजा ने बताया, सब लोग गाड़ी लेकर आते हैं, मैं कुछ अलग करना चाहता था, इसलिए जेसीबी लेकर आया हूं. जेसीबी पर सवार होकर आए इस दूल्हे की अब सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को समाचार एजेंसी एएनआई ने शेयर किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं