
'A,B,C,D' की चकाचौंध में 'अ से ज्ञ' का रुझान तेजी से घटा है. एक समय था जब हिंदी वर्णमाला दीवारों पर लिखकर बच्चों को रोजाना पढ़ाई जाती थी. स्कूल का यह सिस्टम होता था कि पढ़ाई शुरू होते ही एक बार सभी को वर्णमाला बोलना अनिवार्य था, लेकिन अब इसका रुझान धीरे-धीरे कम हो गया है, लेकिन एक बार फिर हिंदी वर्णमाला पर सभी का ध्यान खींचता एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हिंदी वर्णमाला को डांस की मदद से सीखाने का तरीका आजमाया गया है. यूं तो बच्चों को स्कूलों में हिंदी वर्णमाला सिखाई जाती है, लेकिन हाल ही में वायरल हो रहा हिंदी वर्णमाला सिखाने का यह तरीका काफी अलग है, खेल-खेल में ही सही पर इस याद करना तो आसान हो जाएगा. वीडियो देखने के बाद आप भी इस अजीबोगरीब तरीके के मुरीद हो जाएंगे.
यहां देखें वीडियो
देखा जाए तो ज्यादातर जगहों पर बच्चे नर्सरी कक्षा से ही अंग्रेजी सीखने और उसमें ज्यादा रूचि लेने लगते हैं, क्योंकि कई बार हिंदी वर्णमाला सीखाना उन्हें मुश्किल लगता है, लेकिन हाल ही में वायरल यह वीडियो देखने के बाद शायद कुछ लोग अपने बच्चों को हिंदी वर्णमाला सिखाने के इस आसान तरीके पर गौर कर सकते हैं. एक तरीके से बच्चे को खेल-खेल में सिखाने का यह तरीका कारगर साबित हो सकता है. इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो की शुरुआत में कुछ आदमियों का एक समूह हिंदी वर्णमाला के अक्षरों को डांस की मदद से बोलते और सिखाते नजर आ रहा है. इस समूह में कुछ महिलाएं भी शामिल हैं, जो वीडियो में सबकी ताल से ताल मिलाती नजर आ रही हैं. वीडियो में आप देखेंगे की एक शख्स सभी को सबसे पहले अपने एक हाथ की मदद से आ का मात्रा का पाठ सिखाते नजर रहा है. इस दौरान वहां खड़े सभी लोग उस शख्स की बात को रिपीट करते हुए उसके मूव्स को फॉलो कर रहे हैं.
वीडियो में आगे शख्स छोटी ई और बड़ी ई की मात्रा बोलते हुए एक हाथ सिर पर और एक हाथ कमर पर रखकर आगे-पीछे होता है. बाकी सभी लोग उसे फॉलो करते दिखाई दे रहे हैं. इसी तरह से शख्स एक के बाद एक अक्षर को इसी तरह बोलते हुए सिखाता नजर आता है और वहां मौजूद सभी लोगों के चेहरे की मुस्कान को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि हिंदी वर्णमाला के अक्षर इस तरह सीखने और सिखाने का यह तरीका कितना कमाल का है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसे यूजर्स खूब देख और पसंद कर रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'ये तरीका सही है.' यूजर्स वीडियो देख एक से बढ़कर एक मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.
* ""कुछ लोग क्यों हार मान जाते हैं, इस Zomato Boy के Video ने लोगों में भर दी हिम्मत
* 'Video:'ये नहीं देखा तो क्या देखा' धोती कुर्ते वाले इस ग्रुप ने मचा दिया धमाल
* "स्कूटी पर गद्दा बिछाकर लेट गया शख्स, खुद को 'शक्तिमान' समझ सड़क पर दौड़ाई गाड़ी
देखें वीडियो- अर्जुन कपूर, दिशा पटानी और तारा सुतारिया मुंबई में हुईं स्पॉट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं