पढ़ाई हर इंसान के लिए ज़रूरी होता है. पढ़ाई के बाद ही हम अपना बविष्य तय कर पाते हैं. डिग्री मिलने के बाद हम जॉब के लिए अप्लाई करते हैं. यूं तो इस दुनिया में कई विषय हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद हम अपना करियर चुनते हैं. लेकिन लॉ की पढ़ाई करना किसी चुनौती से कम नहीं है. इसके लिए हम सभी विषयों पर गहन अध्ययन करना पड़ता है. हालांकि, परीक्षा के समय नकल करने के लिए कई लोग अपनी तरकीब निकालते हैं. कोई ब्लूटूथ का इस्तेमाल करता है तो कोई चप्पल में चीट लेकर जाता है. अभी हाल ही में एक ऐसा मामला देखने को मिला है, जिसे देखकर आप पूरी तरह से दंग हो जाएंगे. दरअसल, स्पेन में एक लॉ के छात्र ने नकल करने के लिए अजीब तरीका अपनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
देखें पोस्ट
Haciendo orden en mi despacho he encontrado esta reliquia universitaria que confiscamos a un alumno hace unos años: el derecho procesal penal en bolis bic. Que arte! #laschuletasnosoncomoantes pic.twitter.com/3J4LMn0RQF
— Yolanda De Lucchi (@procesaleando) October 5, 2022
पोस्ट में देखा जा सकता है कि एक छात्र ने 11 कलम में अपनी कलाकारी दिखाई है. सभी कलमों में उसने बहुत ही बारिकी से नकल करने के लिए चीट बनाई है. इसकी महान खोज के बाद सोशल मीडिया पर लोग इस धन्यवाद कर रहे हैं. लोगों ने कमेंट करते हुए कहा है कि यह बहुत बड़ी खोज है.
सोचिए, चोरी का ऐसा तरकीब भी कोई सोच सकता है. किसी को इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा है. इस तस्वीर को Yolanda De Lucchi नाम के प्रोफेसर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. उसने लिखा है कि मैं पूरी तरह से चकित हो गया हूं. सोशल मीडिया पर यह बहुत ही तेजी से वायरल हो रही है.
इस पोस्ट पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये तो बहुत ही सुंदर आइडिया है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- इससे बेहतरीन आइडिया मैंने नहीं देखा है.
इस पोस्ट को 2 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. वहीं इस पोस्ट पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. लगभग 24 हज़ार से ज्यादा लोगों ने इसे रीट्वीट किया है. वहीं 6 हज़ार लोगों ने कमेंट्स किया है.
वीडियो देखें- VIDEO: मध्य प्रदेश के हैंडपंप से पानी की जगह क्यों निकल रही थी शराब
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं