विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2025

लड़ाई यहीं सेटल होगी... पत्नी से झगड़ा सुलझाने के लिए पति ने बीच समुद्र में रोक दी बोट, आगे जो हुआ, यूजर्स बोले- विश्वास नहीं होता

खूबसूरत नज़ारे का लुत्फ उठाने के बजाय, लड़ाई करने के लिए पति की अचानक इस हरकत ने दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर दिया.

लड़ाई यहीं सेटल होगी... पत्नी से झगड़ा सुलझाने के लिए पति ने बीच समुद्र में रोक दी बोट, आगे जो हुआ, यूजर्स बोले- विश्वास नहीं होता
पत्नी से झगड़ा सुलझाने के लिए पति ने बीच समुद्र में रोक दी बोट

इंटरनेट पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक कपल बीच समुद्र में बड़े मज़े से कयाकिंग कर रहा है, तभी पति अचानक कयाक रोक देता है ताकि "झगड़ा सुलझाया जा सके." खूबसूरत नज़ारे का लुत्फ उठाने के बजाय, लड़ाई करने के लिए पति की अचानक इस हरकत ने दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर दिया और कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में इस स्थिति पर अपने विचार शेयर किए.

इंस्टाग्राम यूजर आरुषि त्रिवेदी (@arushi.tri) द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कपल पानी के ऊपर ग्लाइडिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन पति बीच में ही कयाक रोक देता है. उसकी वजह है? अपनी पत्नी के साथ चल रहे झगड़े को सुलझाना, जिसमें वह कहता है कि वो जो भी कहेगा, पत्नी को उसे मानना पड़ेगा. उसके मज़ेदार और अजीबोगरीब रिक्वेस्ट में से एक था पूरी यात्रा के दौरान मुस्कुराते रहना और खराब तरीके से क्लिक की गई तस्वीरों पर हंगामा न करना. उनकी इस प्यार भरी तकरार को इंटरनेट पर लोगों ने खूब एन्जॉय किया.

वीडियो के साथ पोस्ट में, आरुषि ने इस घटना को मज़ेदार और भरोसेमंद तरीके से समझाया: "मुझे इसे चलाने के लिए माफ़ी मांगनी पड़ी क्योंकि चाहे मैंने कितनी भी कोशिश की हो, यह बेवकूफ़ कयाक तब तक नहीं चला जब तक कि कार्तिक ने मदद नहीं की. प्रो टिप गर्ल्स: जब आप दो लोगों की कयाक में समुद्र के बीच में हों और आस-पास कोई लाइफ़गार्ड न हो, तो माफ़ी मांगें, खासकर तब जब आप पानी की विशाल धाराओं में लगभग डूबने वाले अनुभव से गुज़रे हों."

देखें Video:

दो दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 6 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है 2 लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है और यूज़र्स ने इस मज़ेदार बातचीत पर अपने विचार भी शेयर किए हैं. कई लोगों ने इस पल को मज़ेदार और अजीबोगरीब बताया. कमेंट सेक्शन में तुरंत ही मजेदार प्रतिक्रियाएं आनी शुरु हो गईं. एक यूजर ने कमेंट किया, "यह बहस को सुलझाने का सबसे बढ़िया तरीका हो सकता है!" दूसरे ने कहा, "यह असहमति को सुलझाने का सबसे प्यारा तरीका है." 

अन्य लोगों ने कहा, "विश्वास नहीं होता कि यह वास्तव में समुद्र के बीच में हुआ, हाहा," जबकि एक यूजर ने मज़ाक में कहा, "मुझे उम्मीद है कि बहस के दौरान कयाक बहकर दूर नहीं चली गई होगी!" फिर भी एक यूजर ने साझा किया, “ऐसा लगता है कि मैं अपने पार्टनर के साथ ऐसा ज़रूर करूंगा,” जबकि एक ने कहा, “मुझे पसंद है कि कैसे उसने मुस्कुराहट की मांग की – यह हास्यास्पद है!” 

ये Video भी देखें:


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com