बचपन में कई बार सरल-सरल खेल भी बहुत मुश्किल लगते हैं, जिन्हें सॉल्व करने में बच्चों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंचना लाजिमी है, लेकिन कुछ खेल ऐसे भी होते हैं, जिनको बच्चे ही नहीं, बल्कि बड़े-बड़े भी सॉल्व नहीं कर पाते हैं. दिमाग का दही करते यह कुछ खेल वाकई सिर चकरा देते हैं. यूं तो इंटरनेट पर अक्सर ऐसे सवालों से भरे खेल की पहेलियां सामने आती रहती हैं, लेकिन कई बार इन पहेलियों को सॉल्व करने में दिमाग के घोड़े दौड़ाने पड़ते हैं. कुछ खेल ऐसे भी होते हैं, जिन्हें सॉल्व करने में अच्छे-अच्छों की हवा टाइट हो जाती है. आज हम आपके लिए एक ऐसा ही गेम लेकर आए हैं, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
वीडियो में मच्छर भगाने वाली कॉइल जैसी एक राउंड लोहे चरखी देखी जा सकती है, जिसमें आखिर में एक लॉक लगा हुआ है और चरखी के बीच में एक स्टीक लगी हुई, जिसमें स्टीक की मदद से चरखी को पूरा पार करना, जो कि हर किसी के बस की बात नहीं है. यह वीडियो वाकई कमाल का है, वीडियो को देखकर एक मिनट के लिए आप भी दंग रह जाएंगे. वीडियो में दिखाया गया है कि, किस तरह बड़ी ही चालाकी और आराम से इस गेम को सॉल्व किया जा सकता है.
यहां देखें वीडियो
How would you solve this? pic.twitter.com/imET1ibIG0
— Morissa Schwartz (Dr. Rissy) (@MorissaSchwartz) November 16, 2022
वीडियो के आखिर में एक शख्स बड़े ही आराम और आसानी से इस गेम को सुलझा लेता हैं. इस तरह आगे वीडियो में एक दूसरा वीडियो में देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो @MorissaSchwartz नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'आप इसका समाधान कैसे करेंगे?' इस वीडियो को अब तक 171.8K व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो को देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं