विज्ञापन

नन्हें से बच्चे ने गाया 'गुली माता' सॉन्ग, क्यूटनेस पर दिल हार बैठे लोग, बिग बॉस फेम अब्दू रोजिक ने वीडियो पर किया कमेंट

इंस्टाग्राम पर इन दिनों एक छोटे बच्चे का सिंगिंग वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह हिंदी-अरेबिक सॉन्ग 'गुली माता' गाते हुए नजर आ रहा है. यूजर्स बच्चे की मेमोरी पावर देख हैरान हैं.

नन्हें से बच्चे ने गाया 'गुली माता' सॉन्ग, क्यूटनेस पर दिल हार बैठे लोग, बिग बॉस फेम अब्दू रोजिक ने वीडियो पर किया कमेंट
'गुली माता' गाते बच्चे का वीडियो वायरल

छोटे बच्चे की क्यूटनेस देखकर हर किसी का दिल पिघल जाता है. कई बच्चे तो बस क्यूटनेस का पैकेज लगते हैं, फिर चाहे वह चले, बोलें, नाचे या गाए सबकुछ मनमोहक ही लगता है. आपने देखा होगा कि छोटे बच्चों का दिमाग काफी तेज होता है जिस वजह से वह अपने आसपास की चीजों को बहुत जल्दी सीख जाते हैं. जैसे कि कोई डांस स्टेप हो या मुश्किल लिरिक्स वाले गाने, भले ही उन्हें मतलब न समझ आए, लेकिन याद पूरा हो जाता है. इंस्टाग्राम पर इन दिनों एक छोटे बच्चे का सिंगिंग वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह हिंदी-अरेबिक सॉन्ग 'गुली माता' गाते हुए नजर आ रहा है. यूजर्स बच्चे की मेमोरी पावर देख हैरान हैं.

'गुली माता' गाता दिखा छोटा सा बच्चा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो में एक छोटा सा बच्चा पिछले साल 2023 में रिलीज हुए 'गुली माता' सॉन्ग गाता हुआ नजर आ रहा है. यह एक हिंदी-अरेबिक सॉन्ग है, जिसे श्रेया घोषाल और मोरक्कन सुपरस्टार साद लामजारेड ने गाया है. वीडियो में नजर आ रहा बच्चा कार में एक महिला के गोद में बैठकर गाने के हिंदी और अरेबिक दोनों पार्ट को गाता हुआ नजर आ रहा है. कार में मौजूद अन्य व्यस्कों में से दो लोग सुरीली आवाज में इस गाने को गा रहे हैं, तो वहीं यह छोटा बच्चा उनके साथ लिरिक्स बोलता नजर आ रहा है. इतने छोटे से बच्चे को गाने के लिरिक्स याद होना सोशल मीडिया यूजर्स के लिए किसी आश्चर्य से कम नहीं है.

यहां देखें वीडियो

बिग बॉस फेम अब्दु रोजिक ने किया कमेंट

गुली माता गा रहे छोटे बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्स इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है. बिग बॉस 16 में नजर आ चुके ताजिकिस्तानी प्लेबैक सिंगर, बॉक्सर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अब्दू रोजिक ने भी इस वीडियो पर कमेंट किया है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक 35 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. तीन लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है और इसे 1.2 लाख अन्य यूजर्स के साथ शेयर किया है. इंस्टाग्राम यूजर्स कमेंट्स के जरिए छोटे बच्चे पर प्यार लुटा रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com