विज्ञापन
This Article is From May 23, 2014

जब 19 साल का कैसर बना भारत का प्रधानमंत्री!

नई दिल्ली:

लखनऊ का 19 साल का एक लड़का कैसर अली आधे घंटे के लिए इंटरनेट पर ही सही, देश का प्रधानमंत्री बन गया और वह भी मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले।

दरअसल कैसर ने अनजाने में ही प्रधानमंत्री के आधिकारिक टि्वटर हैंडल पीएमओइंडिया (@PMOIndia) हासिल कर लिया, यानी टि्वटर पर पीएमओइंडिया नाम से अपना अकाउंट खोल लिया।

यह सब उस दौरान हुआ, जब टि्वटर हैंडल को लेकर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के दफ्तर और बीजेपी के बीच विवाद चल रहा है। कैसर के मुताबिक, वह अपने टि्वटर हैंडल को अच्छा नाम देने की कोशिश कर रहा था और इसी दौरान उसे पीएमओइंडिया खाली मिला और उसने इसे सेव कर लिया, लेकिन आधे घंटे के अंदर ही कैसर के अकाउंट को पुराने नाम में बदल दिया गया। कैसर ने अनजाने में हुई इस गलती के लिए माफी भी मांग ली है, लेकिन उसे अब भी डर है कि सरकार उसके खिलाफ कोई कार्रवाई न करे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री, कैसर अली, पीएमओ इंडिया, आधे घंटे का प्रधानमंत्री, Kaisar Ali, PM For 3o Min, PMOindia