Jugaad Video: सोशल मीडिया पर कब, क्या वायरल हो जाए, इस बात का अंदाज़ा कोई भी नहीं लगा सकता है. कभी कोई कार को हेलीकॉप्टर बना देता है, तो कभी कोई जुगाड़ से ईंट से कूलर बना देता है. अब एक ऐसा ही नया जुगाड़ वीडियो (Jugaad Video) वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको अपनी आंखों पर भरोसा ही नहीं होगा. वैसे तो हर रोज़ जुगाड़ के नए-नए वीडियो वायरल होते रहते हैं. लेकिन, अब जो जुगाड़ वायरल हुआ है, इसकी तो कोई कल्पना ही नहीं कर सकता है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के दिमाग में बस एक ही बात आ रही है कि आखिर ऐसा जुगाड़ लोगों के दिमाग में ऐसी चीजें आती कहां से हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स जिसे कई ठेले एकसाथ लेकर जाने होंगे. तो उसे अपना दिमाग लगाया और सभी ठेलों को एक ट्रैक्टर से जोड़ दिया है. अब जब ट्रैक्टर चला तो उसके साथ सभी ठेले भी एकसाथ लाइन से आगे बढ़ने लगे. अब इसे देखकर ऐसा लग रहा है मानो कोई ट्रेन सड़क पर दौड़ रही है. लोगों को ये जुगाड़ काफी पसंद आ रहा है. कई लोग तो इसे सड़क पर दौड़ने वाली बुलेट ट्रेन भी बता रहे हैं.
Video देखने के लिए यहां Click करें:
इस वीडियो को Reddit पर r/indiasocial नाम के यूजर ने 4 दिन पहले शेयर किया था. 23 सेकंड के इस वीडियो को अबतक 3 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोग वीडियो पर ढेरों मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- अय्यो, बुलेट ट्रेन आ गई. दूसरे यूजर ने लिखा- ये टेक्नोलॉजी देश से बाहर नहीं जानी चाहिए. तीसरे ने लिखा- लोगों में दिमाग तो बहुत है. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं