झुलसा देने वाली चिलचिलाती धूप अब लोगों को परेशान करने लगी है. गर्म हवा के थपेड़ों ने लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया. ऐसी स्थिति में इस भयंकर गर्मी से बचने के लिए लोग तरह-तरह के तरीके आजमा रहे हैं. हाल ही में गर्मी से बचाव के लिए एक शख्स ने ऐसा तगड़ा जुगाड़ लगाया है, जिसे देखकर पब्लिक हक्की-बक्की रह गई. शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे लोग खूब देख और पसंद कर रहे हैं. वायरल हो रहा यह वीडियो राजस्थान के जोधपुर का बताया जा रहा है, जिसमें सड़क पर घूमता स्कूटी सवार शख्स का कारनामा देखकर जहां कुछ लोग हैरान हैं, तो वहीं कुछ बढ़चढ़ कर मौज ले रहे हैं.
गर्मी से बचने के लिए तगड़ा जुगाड़
राजस्थान के दूसरे बड़े जिले जोधपुर में गर्मी का कहर इस कदर बढ़ गया है कि लोग गर्मी से बचाव के लिए अब देसी जुगाड़ अपनाने लगे हैं. इस बात का अंदाजा आप वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लगा सकते हैं, जिसमें चिलचिलाती धूप के बीच दोपहर के वक्त यह देशी जुगाड़ कर जब यह स्कूटी सवार शख्स सड़क पर निकलता है तो लोग उसे एक बारगी देखने से नहीं चूकते है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे लोग जगह-जगह रुक-कर उसे देख रहे हैं. वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम वीरेंद्र सिंह बताया जा रहा है, जिन्होंने गर्मी से बचने के लिए यह देसी जुगाड़ लगाया है. तपती गर्मी के बीच रील बनाने के चक्कर में शख्स ने ट्रैफिक नियमों का सरेआम उल्लंघन कर अजीबोगरीब जुगाड़ लगाया है. वीडियो में देख सकते हैं कि, कैसे शख्स चलती गाड़ी पर नहाता नजर आ रहा है.
यहां देखें वीडियो
गर्मी से बचने के लिए निकाला रामबाण उपाय
वीडियो को देखकर समझा जा सकता है कि, रील को वायरल करने के मकसद से शख्स ने तमाम हदें पार कर दीं. देखने वालों के लिए खुद को मजाक का पात्र तो बनाया ही बनाया, साथ ही हेलमेट पहनने के नियमों को भी ताक पर रखा. वीडियो में देखा जा सकता है कि, शख्स ने स्कूटी पर एक 20 लीटर की पानी की बोतल रखी है, जिससे एक फव्वारे वाला पाइप अटैच किया गया है. पाइप को इसमें कुछ इस कदर सेट किया है कि पानी उसके ऊपर फव्वारे की तरह गिर रहा है. वीडियो में दिख रहे शख्स के मुताबिक, उन्होंने स्कूटी पर एक कैंपर लगाया और उसके ऊपर 12 वोल्ट की मोटर लगाकर कुछ इस तरीके से एक नल लगाया है. वह जब दोपहर में घर से निकलते हैं तो इस जुगाड़ का उपयोग करते हैं. उनका कहना है कि, इससे उन्हें ठंडक महसूस होती है.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं