विज्ञापन

गुलाब जामुन पर थी साली की नजर, चीते की रफ्तार से गप्प से खा गया दूल्हा, ताकती रह गई दुल्हन की बहन

शादी के एक मजेदार रिवाज के दौरान जीजा-साली के बीच गुलाब जामुन खिलाने का खेल कुछ अलग ही मोड़ ले लेता है. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे देख हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं.

गुलाब जामुन पर थी साली की नजर, चीते की रफ्तार से गप्प से खा गया दूल्हा, ताकती रह गई दुल्हन की बहन
चीते की रफ्तार से गप्प से गुलाब जामुन खा गया दूल्हा, साली के अरमानों पर फिरा पानी

Jija Saali Ka Viral Video: शादी-ब्याह के मौके पर हंसी-मजाक और मस्ती के पल हर किसी को पसंद आते हैं. ऐसा ही एक मजेदार वाकया एक शादी में हुआ, जहां जीजा-साली की टकरार और गुलाब जामुन खिलाने का खेल सोशल मीडिया पर छा गया है. इस वीडियो को देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं और जमकर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. यकीन न हो तो खुद ही देख लीजिए.  

ये भी पढ़ें:- इस नागिन डांस के जहरीले वर्जन ने मचाया तहलका, यूजर्स बोले- पूरा परिवार ही गजब का टोपीबाज

यहां देखें वीडियो

ये भी पढ़ें:- जिसके आगे जी जिसके पीछे जी..शादी के माहौल में प्यारी सी बच्ची के डांस ने जमाया माहौल

गुलाब जामुन खिलाने के दौरान हुआ बड़ा कांड (Jija Sali Masti)

वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के दौरान साली अपने जीजा को चम्मच से गुलाब जामुन खिलाने की कोशिश कर रही होती है. शुरुआत में सबकुछ ठीक चलता है, लेकिन जैसे ही जीजा जी गुलाब जामुन खाने के लिए मुंह खोलते हैं, कुछ ऐसा होता है कि पूरी महफिल ठहाकों से गूंज उठती है. गुलाब जामुन को जीजा जी गप से एक झटके में अपने मुंह में भर लेते हैं और लोग देखते ही रह जाते हैं. यह मजेदार नजारा देखकर वहां मौजूद लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो जाते हैं. वीडियो में दूल्हा भी अपनी हंसी नहीं रोक पाता और पूरा माहौल मस्ती से भर जाता है.  

ये भी पढ़ें:-बिना दुल्हन की इस बारात में जमकर नाचे बाराती, दूल्हों की खुशी का न रहा ठिकाना

सोशल मीडिया पर मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया (Jija Saali viral video)

यह वीडियो इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है. हजारों लोगों ने इसे देखा और इस पर मजेदार कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लिखा, ये जीजा-साली की टकरार में गुलाब जामुन की बलि चढ़ गई. वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, गुलाब जामुन के साथ ऐसा अन्याय नहीं होना चाहिए था.  

ये भी देखें:- आसमान से हुई नोटों की बारिश

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: