विज्ञापन

हाथ पर फाउंडेशन और नेल पेंट लगाकर जापानी शख्स ने खींचा ऐसा फोटो, लगा गले लग कर बैठी है गर्लफ्रेंड, लोगों ने ली मौज

जापान का एक फोटोग्राफर और राइटर Keisuke Jinushi ने अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल कर एक शानदार पिक डिजाइन की और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.

हाथ पर फाउंडेशन और नेल पेंट लगाकर जापानी शख्स ने खींचा ऐसा फोटो, लगा गले लग कर बैठी है गर्लफ्रेंड, लोगों ने ली मौज

Man Creates Imaginary Girlfriend Using Wig And Props: सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए चाहें जो तरीके निकाल लें. सबका एक मेन कारण होता है रील बनाने वाला का बेहद क्रिएटिव होना, क्योंकि उसकी क्रिएटिविटी ही लोगों को लुभाती है और ये तय करती है कि लोग उसकी तारीफ करने पर मजबूर हो जाएं. जापान का एक फोटोग्राफर और राइटर Keisuke Jinushi इस मामले में कम नहीं है, जिसने अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल कर एक शानदार पिक डिजाइन की और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. उस पिक की रियलिटी जानने के बाद यूजर्स भी इस फोटोग्राफर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

गजब:- 100 साल का दूल्हा…102 साल की दुल्हन, ये है दुनिया की सबसे अनोखी शादी, जिसने बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

यहां देखें वीडियो

गजब:- मुकाबला मुकाबला गाने पर कपल ने लगाए ऐसे ठुमके, सोशल मीडिया पर आ गया तूफान, लोग बोले- ये तो प्रभु देवा प्रो मैक्स है

गर्लफ्रेंड संग फोटो की अपलोड (Japanese Man Creates Imaginary Girlfriend)

Keisuke Jinushi ने इस बार जो फोटो अपलोड की है, वो उनकी इमेजनरी गर्लफ्रेंड है. फोटो में इमेजनरी गर्लफ्रेंड बनाने के लिए Keisuke Jinushi ने अपने एक हाथ पर फाउंडेशन लगाया. नाखूनों में नेल पॉलिश भी लगाई, ताकि  उनके हाथ महिलाओँ के हाथ की तरह सॉफ्ट और सिल्की नजर आएं. ये बात खुद Keisuke Jinushi ने Nishinippon Shimbun को दिए इंटरव्यू में बताई. हाथ के मेकअप के साथ ही उन्होंने विग, कुछ अन्य प्रॉप्स का यूज किया, ताकि अपनी इमेजनरी गर्लफ्रेंड की तस्वीर गढ़ सकें. एक सोलो ट्रिप पर फीमेल स्टेच्यू के साथ फोटो खिंचाने के बाद उन्हें ऐसी पिक क्रिएट करने का आइडिया आया.

गजब:- शोरूम में नई नवेली बाइक को छोड़ आंटी को माला पहनाने लगे अंकल, मासूमियत पर दिल हार बैठे यूजर्स

हैप्पी फोटो स्टोरी (Japanese content creator make fake girlfriend)

Keisuke Jinushi की इन पिक्स को देखकर यूजर्स उनकी क्रिएटिविटी की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये हैप्पी फोटो स्टोरी गढ़ने का अच्छा तरीका है. इसके अलावा भी Keisuke Jinushi की क्रिएटिविटी को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. हालांकि, एक तबका ऐसा भी है जो ऐसी क्रिएटिविटी का फेवर नहीं करता है. सोशल मीडिया पर ऐसे क्रिटिक्स ने भी चिंता जताई है, जिनका मानना है कि इस तरह के ऑप्शन तैयार करने जापान के अधिकांश लोगों में अकेले रहने की मानसिकता बढ़ेगी, जिसकी वजह से लोग फिर एक दूसरे से दूर हो जाते हैं.

ये भी देखें:-कोबरा और बंदर का आमना-सामना

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com