विज्ञापन

शोरूम में नई नवेली बाइक को छोड़ आंटी को माला पहनाने लगे अंकल, मासूमियत पर दिल हार बैठे यूजर्स, बोले- बीवी से इंपॉर्टेंट कुछ नहीं

इस वीडियो में दिखाई देने वाला शख्स एक ऐसी प्यारी से गलती या गफलत कर देता, जो न केवल वहां मौजूद लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट ले आती है, बल्कि इस वीडियो को देखने वाले भी इस शख्स के भोलेपन को देखकर मुस्कुरा देते हैं. 

शोरूम में नई नवेली बाइक को छोड़ आंटी को माला पहनाने लगे अंकल, मासूमियत पर दिल हार बैठे यूजर्स, बोले- बीवी से इंपॉर्टेंट कुछ नहीं
शोरूम में बाइक के बजाय बीवी को माला पहनाने वाले अंकल का वीडियो वायरल

Man garlands his wife instead of newly-bought bike: वैसे तो गफलत या गलतफहमी अक्सर परेशानी की वजह बन जाती है, लेकिन कभी-कभी एक छोटी सी गलतफहमी या बेखबरी चेहरे पर मुस्कान भी ला सकती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में दिखाई देने वाला शख्स एक ऐसी प्यारी से गलती या गफलत कर देता, जो न केवल वहां मौजूद लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट ले आती है, बल्कि इस वीडियो को देखने वाले भी इस शख्स के भोलेपन को देखकर मुस्कुरा भी रहे हैं. 

अंकल की क्यूट हरकत

किसी मध्यमवर्गीय परिवार के लिए नई बाइक खरीदना भी एक अहम और खुशी का मौका होता है. कई लोग गाड़ी लेने के बाद शोरूम पर ही उसे फूलों की माला पहना देते हैं और बाकायदा इसका वीडियो या फोटो भी लिया जाता है. ऐसा ही एक मजेदार वीडियो इन दिनों खूब देखा जा रहा है. दरअसल, इस वीडियो में बाइक खरीदने वाले ज्यादा उम्र के शख्स के हाथ में गेंदे के फूलों की एक माला थमाई जाती है, ताकि वो ये माला नई-नवेली बाइक को पहना दें, लेकिन भोलेभाले अंकल इसे समझ ही नहीं पाते हैं और गेंदे की माला अपनी पत्नी, जो बाइक के पास ही खड़ी है उसे पहनाने लगते हैं. अंकल को ऐसा करते देखकर पीछे खड़े लोग उन्हें टोकते हैं, तब जाकर अंकल को समझ आता है कि माला गाड़ी को पहनानी थी. 

यहां देखें वीडियो

अंकल ने जीता दिल

अंकल की मासूम गलती पर सभी की हंसी छूट गई, लेकिन सबसे प्यारा मोमेंट तब आया जब वीडियो के कैप्शन ने सबका दिल जीत लिया. कैप्शन में लिखा था, "कुछ भी हो जाए, पर लाइफ में बाइक से ज्यादा इंपॉर्टेंट तो तुम ही रहोगी." इस लाइन ने इस पूरे पल को और भी खास बना दिया और ये साफ कर दिया कि चाहे कितनी भी नई चीजें आ जाएं, रिश्तों की अहमियत सबसे ऊपर होती है.

ये भी देखें:- Zoo में आज भौंकने लगे पांडा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: