बहुत कम ऐसे फैशन ट्रेंड्स होते हैं, जिनको सभी अपनाते हैं. कई फैशन ट्रेंड्स ऐसे होते हैं, जिनको अपनाना काफी मुश्किल होता है. इटैलियन फैशन ब्रांड लेबल गुच्ची (Gucci) उल्टा चश्मा (Upside-Down Sunglasses) 470 पाउंड (46 हजार रुपये से ज्यादा) में बेच रहा है. सोशल मीडिया (Social Media) पर जैसे ही इस चश्मे की कीमत का खुलासा हुआ, तो लोग हैरान रह गए. गुच्ची ने इनवर्टिड 'कैट आई' फ्रैम को लॉन्च किया है. ब्रांड इस चश्मे की डिलीवरी एक दिन में कर रहा है. आधिकारिक वेबसाइट पर इस चश्मे को लॉन्च किया गया है.
पोरोकिस्टा खाकपोर नाम की एक ट्विटर यूजर ने कई ट्वीट्स किए. जहां फैशन ब्रांड इस चश्मे को बेच रहा है. इन ट्वीट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'गुच्ची आप ऐसा क्यों कर रहे हो.' अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'मैं समझ सकती हूं कि यह साल कितना कठिन है.'
It's been a rough year i get it
— porochista khakpour (@PKhakpour) December 9, 2020
पोरोकिस्टा खाकपोर ने चश्मे की और भी तस्वीरें शेयर कीं और इसकी कीमत का घुलासा किया और इसे सबसे बेकार बताया.
hard no pic.twitter.com/ojdACOXXeT
— porochista khakpour (@PKhakpour) December 9, 2020
कई लोग खाकपोर से सहमत थे और पोस्ट वायरल होने के बाद, कई ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने भी सनग्लास डिजाइन के लिए ब्रांड को ट्रोल किया. एक यूजर ने लिखा, 'मुझे लगा कि चश्मे को उल्टा रखा गया है, लेकिन यह सच में उल्टा चश्मा है.' लोगों ने ट्विटर पर ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
I thought they just turned the glasses upside down for the photo. But no, the 'inverted eyeglasses' are an actual product. https://t.co/7FH698dfiW
— RealityTC (@RealityTC) December 11, 2020
Looks sooooo funny https://t.co/Z3QBdziSpT
— Oceaneyes (@Oceaney29814759) December 11, 2020
Looks normal to me pic.twitter.com/EnooKWLygD
— #cancelrent guy (@cholent_lover) December 10, 2020
Okay ngl, these would be amazing for a spooky October look
— Alice Janesa (@ms_malice) December 10, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं