विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2020

Gucci का 'उल्टा चश्मा' बिक रहा है 45 हजार रुपये में, लोगों ने जमकर किया Troll, बोले- 'यह क्या मजाक है...'

गुच्ची (Gucci) उल्टा चश्मा (Upside-Down Sunglasses) 470 पाउंड (46 हजार रुपये से ज्यादा) में बेच रहा है. सोशल मीडिया (Social Media) पर जैसे ही इस चश्मे की कीमत का खुलासा हुआ, तो लोग हैरान रह गए

Gucci का 'उल्टा चश्मा' बिक रहा है 45 हजार रुपये में, लोगों ने जमकर किया Troll, बोले- 'यह क्या मजाक है...'
Gucci का 'उल्टा चश्मा' बिक रहा है 45 हजार रुपये में, लोग बोले- 'यह क्या मजाक है...'

बहुत कम ऐसे फैशन ट्रेंड्स होते हैं, जिनको सभी अपनाते हैं. कई फैशन ट्रेंड्स ऐसे होते हैं, जिनको अपनाना काफी मुश्किल होता है. इटैलियन फैशन ब्रांड लेबल गुच्ची (Gucci) उल्टा चश्मा (Upside-Down Sunglasses) 470 पाउंड (46 हजार रुपये से ज्यादा) में बेच रहा है. सोशल मीडिया (Social Media) पर जैसे ही इस चश्मे की कीमत का खुलासा हुआ, तो लोग हैरान रह गए. गुच्ची ने इनवर्टिड 'कैट आई' फ्रैम को लॉन्च किया है. ब्रांड इस चश्मे की डिलीवरी एक दिन में कर रहा है. आधिकारिक वेबसाइट पर इस चश्मे को लॉन्च किया गया है. 

पोरोकिस्टा खाकपोर नाम की एक ट्विटर यूजर ने कई ट्वीट्स किए. जहां फैशन ब्रांड इस चश्मे को बेच रहा है. इन ट्वीट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'गुच्ची आप ऐसा क्यों कर रहे हो.' अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'मैं समझ सकती हूं कि यह साल कितना कठिन है.'

पोरोकिस्टा खाकपोर ने चश्मे की और भी तस्वीरें शेयर कीं और इसकी कीमत का घुलासा किया और इसे सबसे बेकार बताया. 

कई लोग खाकपोर से सहमत थे और पोस्ट वायरल होने के बाद, कई ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने भी सनग्लास डिजाइन के लिए ब्रांड को ट्रोल किया. एक यूजर ने लिखा, 'मुझे लगा कि चश्मे को उल्टा रखा गया है, लेकिन यह सच में उल्टा चश्मा है.' लोगों ने ट्विटर पर ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com