विज्ञापन
This Article is From May 27, 2025

आखिर कहां गायब हो गई भूतिया डॉल एनाबेल ! इंटरनेट पर मचा हड़कंप, जानें इस बात में कितनी है सच्चाई

सोशल मीडिया पर अफवाह का बाजार गर्म हो चुका है कि एनाबेले गुड़िया खो चुकी है. आइए जानते हैं क्या है सच्चाई?

आखिर कहां गायब हो गई भूतिया डॉल एनाबेल ! इंटरनेट पर मचा हड़कंप, जानें इस बात में कितनी है सच्चाई
इंटरनेट पर मची हड़कंप, खो गई है भूतिया डॉल एनाबेल !

एनाबेल गुड़िया (Annabelle Doll), जिसे कुछ लोग भूतिया मानते हैं, उसकी एक खबर ने ऑनलाइन तहलका मचा दिया है. दरअसल, सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि यह अमेरिका में एक अलौकिक दौरे के दौरान एनाबेल गुड़िया गायब हो चुकी है. बताया जा रहा है कि गुड़ियां को आखिरी बार, लुइसियाना में देखा गया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लुइसियाना के ऐतिहासिक नॉटोवे रिसॉर्ट में आग लगने के बाद अफवाहों ने जोर पकड़ा. हालांकि अधिकारियों ने पुष्टि की कि कोई हताहत नहीं हुआ और किसी भी अलौकिक संबंध को खारिज कर दिया, लेकिन कई ऑनलाइन लोगों ने उस समय एनाबेले की राज्य में मौजूदगी की ओर इशारा किया.

वॉरेंस ऑकल्ट म्यूजियम में रखी गई यह गुड़िया, जो पैरानॉर्मल जांचकर्ताओं एड और लोरेन वॉरेन से अपने संबंधों के लिए जानी जाती है, पूरे अमेरिका टूर पर थी. जब आगंतुकों ने दावा किया कि वे इसे प्रदर्शन पर नहीं पा सके, तो अटकलों का बाजार तेजी से बढ़ गया और लोगों ने कहा कि गुड़िया गायब हो चुकी है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने अपने रिएक्शन भी दिए हैं.

एक यूजर ने लिखा, "क्या मतलब है, एनाबेल, गुड़िया गायब हो गई है??? किसने उसे खोया????" एक अन्य ने कहा, "उन्होंने एनाबेले गुड़िया को वॉरेन के संग्रहालय से बाहर निकाल दिया, जबकि उन्होंने विशेष रूप से कहा था कि इसे कभी भी न ले जाएं,"

हालांकि इंटरनेट पर यह अफवाह ज्यादा देर तक नहीं रही. NESPR (न्यू इंग्लैंड सोसाइटी फॉर साइकिक रिसर्च) के डैन रिवेरा ने संग्रहालय के अंदर से एक वीडियो पोस्ट करके अफवाहों पर विराम  लगाया. जिसमें एनाबेल गुड़िया को सुरक्षित रूप से उसके कांच के केस में वापस दिखाया गया है.

वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा था, "आज सुबह इंटरनेट पर कुछ अजीब और पागलपन भरी अफवाहें चल रही हैं कि हमने एनाबेले को खो दिया है. वह खोई नहीं है. यहीं पर सुरक्षित है".

ये भी पढ़ें: 6 घंटे में 583 पुरुषों के साथ बनाया संबंध, एडल्ट स्टार को अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com