विज्ञापन

एनाबेल डॉल उस होटल के कमरे से गायब है...जहां पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर मृत पाए गए: रिपोर्ट

Annabelle doll: फेमस पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर डैन रिवेरा की मौत के बाद कई लोगों ने इसे एनाबेले डॉल की श्रापित उपस्थिति से जोड़ने की कोशिश की, लेकिन एडम्स काउंटी के कोरोनर फ्रांसिस डट्रो ने स्पष्ट कर दिया कि एनाबेले डॉल उस कमरे में कभी मौजूद नहीं थी.

एनाबेल डॉल उस होटल के कमरे से गायब है...जहां पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर मृत पाए गए: रिपोर्ट

Annabelle doll connection: दुनिया भर में प्रसिद्ध पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर और न्यू इंग्लैंड सोसाइटी फॉर साइकीक रिसर्च (NESPR) के वरिष्ठ सदस्य डैन रिवेरा का 13 जुलाई को अमेरिका के पेंसिल्वेनिया राज्य के गेटीसबर्ग स्थित एक होटल के कमरे में निधन हो गया. वे 54 वर्ष के थे और Devils on the Run नाम के टूर पर थे, जिसमें भूतिया वस्तुओं की प्रदर्शनी होती थी, जिनमें सबसे चर्चित नाम था 'एनाबेल डॉल' का.

Latest and Breaking News on NDTV

डॉल मौके पर नहीं थी... (Dan Rivera death news)

उनकी मौत की खबर जैसे ही सामने आई, सोशल मीडिया और पैरानॉर्मल कम्युनिटी में हलचल मच गई. कइयों ने इसे एनाबेल डॉल की श्रापित उपस्थिति से जोड़ने की कोशिश की, लेकिन एडम्स काउंटी के कोरोनर फ्रांसिस डट्रो ने स्पष्ट कर दिया कि एनाबेले डॉल उस कमरे में कभी मौजूद नहीं थी. उन्होंने कहा, डॉल न तो उस होटल में थी और न ही घटना के समय कमरे में मौजूद थी.

Latest and Breaking News on NDTV

हॉरर टूर मौत वायरल (paranormal investigator dead Gettysburg)

डैन ने मौत से कुछ घंटे पहले अपने साथियों से कहा था कि, वह थोड़ा अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं और होटल रूम में आराम करेंगे. जब साथी वापस लौटे, तो उन्होंने रिवेरा को मृत पाया. पुलिस के मुताबिक, मौके पर कोई भी संदिग्ध वस्तु या परिस्थिति नहीं पाई गई. मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा.

Latest and Breaking News on NDTV

कौन है एनाबेल डॉल? (haunted doll Annabelle facts)

एनाबेल एक Raggedy Ann स्टाइल की गुड़िया है, जो 1960 के दशक में एक नर्सिंग स्टूडेंट के पास थी. बताया जाता है कि वह गुड़िया अपने आप चलती थी, डरावने संदेश छोड़ती थी और कभी-कभी हिंसक भी हो जाती थी. माना जाता है कि उसमें एक दानवी आत्मा का वास था.बाद में पैरानॉर्मल एक्सपर्ट एड और लोरेन वॉरेन ने उसे कब्जे में लेकर अपने कनेक्टिकट म्यूज़ियम में लॉक कर दिया.

Latest and Breaking News on NDTV

भूतिया डॉल की सच्चाई (dan rivera death)

यह कहानी Conjuring Universe फिल्मों की प्रेरणा भी बनी, जिससे एनाबेले पॉप कल्चर में कर्स्ड ऑब्जेक्ट्स की पहचान बन गई. डैन रिवेरा की मौत ने एक बार फिर से लोगों का ध्यान पैरानॉर्मल दुनिया और इससे जुड़े रहस्यों की ओर खींचा है, लेकिन फिलहाल, इसकी कोई अलौकिक वजह सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com