सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें शख्स को इरफान खान मान रहे हैं.
Irrfan Khan गंभीर बीमार हैं और लंदन में अपना इलाज करा रहे हैं. इसी साल मार्च में उन्होंने अपनी बीमारी की जानकारी दी थी. वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं. जिसका इलाज लंदन में चल रहा है. फैन्स को भी उनकी तबीयत की चिंता है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. जिसमें लोग एक शख्स को इरफान खान मान रहे हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. शेयर करने वालों का दावा है कि यह तस्वीर लॉर्ड्स स्टेडियम की है. जहां वो इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान के बीच खेले गए पहले टेस्ट का मजा ले रहे हैं.
बीमारी से जूझ रहे इरफान खान का 2 महीने बाद आया ट्वीट, इमोशनल होकर दी ये जानकारी
इस तस्वीर को शेयर किया है पाकिस्तानी खेल पत्रकार जैनब अब्बास ने. इस तस्वीर में एक शख्स बिलकुल इरफान खान जैसा लग रहा है. हालांकि उनके परिवार की तरफ से इस तस्वीर की पुष्टि नहीं की गई है. मार्च में इरफान खान ने इमोश्नल मैसेज लिखकर फैन्स को बीमार होने की जानकारी दी थी. जिसके बाद उनकी फिल्म 'ब्लैकमेल' रिलीज हुई थी. जिसमें इरफान खान न प्रमोशन करते दिखे न स्क्रीनिंग में नजर आए थे.
गंभीर बीमारी से जूझ रहे इरफान खान के लिए बोला ये एक्टर, 'उनके लिए केवल प्रार्थना करें...'
अब उनकी अगली फिल्म 'कारवां' आने वाली है. जिसका पोस्टर इरफान खान ने पोस्ट किया था. अब एक शख्स की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें ये बिलकुल इरफान खान की तरह नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में कितनी सच्चाई है. इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है.
बीमारी से जूझ रहे इरफान खान का 2 महीने बाद आया ट्वीट, इमोशनल होकर दी ये जानकारी
Pic shared by @Furqan013 - there’s actor Irfan Khan enjoying the match at Lord’s #ENGvPAK pic.twitter.com/iUpdXamxeX
— zainab abbas (@ZAbbasOfficial) May 27, 2018
इस तस्वीर को शेयर किया है पाकिस्तानी खेल पत्रकार जैनब अब्बास ने. इस तस्वीर में एक शख्स बिलकुल इरफान खान जैसा लग रहा है. हालांकि उनके परिवार की तरफ से इस तस्वीर की पुष्टि नहीं की गई है. मार्च में इरफान खान ने इमोश्नल मैसेज लिखकर फैन्स को बीमार होने की जानकारी दी थी. जिसके बाद उनकी फिल्म 'ब्लैकमेल' रिलीज हुई थी. जिसमें इरफान खान न प्रमोशन करते दिखे न स्क्रीनिंग में नजर आए थे.
गंभीर बीमारी से जूझ रहे इरफान खान के लिए बोला ये एक्टर, 'उनके लिए केवल प्रार्थना करें...'
Irfan Khan is here watching Pakistan's match!#ENGvPAK pic.twitter.com/UPnLrGvZCz
— M Furqan Bhatti (@Furqan013) May 26, 2018
अब उनकी अगली फिल्म 'कारवां' आने वाली है. जिसका पोस्टर इरफान खान ने पोस्ट किया था. अब एक शख्स की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें ये बिलकुल इरफान खान की तरह नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में कितनी सच्चाई है. इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं