विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2020

इरफान पठान ने फोन पर बोला- 'I Love You'लड़की ने गुस्से में सुना डाली ऐसी बातें... देखें TikTok Video

इरफान पठान (Irfan Pathan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उन्होंने इस बार टिकटॉक (TikTok) पर एक मजेदार वीडियो (Viral Video) बनाया, जिसको खूब पसंद किया जा रहा है. इरफान ने फोन पर लड़की को शायराना अंदाज में आई लव यू कहा.

इरफान पठान ने फोन पर बोला- 'I Love You'लड़की ने गुस्से में सुना डाली ऐसी बातें... देखें TikTok Video
इरफान पठान ने फोन पर बोला- 'I Love You' लड़की ने गुस्से में सुना डाली ऐसी बातें...

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान (Irfan Pathan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनके टिकटॉक वीडियो खूब वायरल होते हैं. उन्होंने इस बार टिकटॉक पर एक मजेदार वीडियो बनाया, जिसको खूब पसंद किया जा रहा है. इरफान ने फोन पर लड़की को शायराना अंदाज में आई लव यू कहा. जिसके बाद उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिसको देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि इरफान पठान फोन पर लड़की से बात करते हुए कहते हैं, ''Roses Are Red, Sky Is Blue.. O My Darling, I Love You'' इतना सुनते ही लड़की भड़क जाती है और इरफान को डांटने लगती हैं. जिसके बाद इरफान बचने के लिए कहते हैं, ''इस कॉलर ट्यून लगाने के लिए दबाएं 7.'' टिकटॉक पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें, इरफान ने सच में किसी लड़की को कॉल नहीं किया था, ये लिपसिंक वीडियो है...

देखें video:

@irfanpathan_official

Kripya esa stunt na kare. Janhit mein jaari... ##no ##never ##avoid ##respect ##women

♬ original sound - Irfan Pathan

इस वीडियो के अब तक 3 लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 50 हजार से ज्यादा लाइक्स और 200 से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं. इरफान पठान ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ''कृप्या ऐसा स्टंट न करें. जनहित में जारी.'' 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com