विज्ञापन

IPS अधिकारी ने शेयर किया मोटिवेशनल UPSC टिप्स का Video, लोगों ने पकड़ ली ग्रामर की गलती, किए ऐसे कमेंट्स

हाल ही में यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में सफलता के बारे में एक आईपीएस अधिकारी ने मोटिवेशनल वीडियो शेयर किया, जो लोगों के बीच काफी वायरल हो गया है.

IPS अधिकारी ने शेयर किया मोटिवेशनल UPSC टिप्स का Video, लोगों ने पकड़ ली ग्रामर की गलती, किए ऐसे कमेंट्स
IPS अधिकारी ने शेयर किया मोटिवेशनल UPSC टिप्स का Video

हम सभी जानते हैं यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की परीक्षा मुश्किल परीक्षा में से एक है. ऐसे में बहुत ही कम लोग है, जो इस परीक्षा में सफलता हासिल करते हैं. हाल ही में यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में सफलता के बारे में एक आईपीएस अधिकारी ने मोटिवेशनल वीडियो शेयर किया, जो लोगों के बीच काफी वायरल हो गया है. वीडियो में समीर शर्मा नाम के शख्स को दिखाया गया है, जो एक आईपीएस अधिकारी हैं. वीडियो की शुरुआत में लिखा कि है, कि 'भाई आपने तो जल्दी IPS कर लिया, पहले से पढ़ते होंगे'?

जिसके बाद आगे वीडियो शुरू होता है, जिसमें IPS अधिकारी समीर शर्मा की तस्वीरों के साथ लिखा होता कि उनके 11वीं कक्षा में 34% मार्क्स आए थे, इंजीनियरिंग में 24 बैकलॉग आई थी और परीक्षा से 18 महीने पहले तक यूपीएससी के बारे में सुना तक नहीं था. हालांकि इतने सारे संघर्ष के बाद उन्होंने 182 रैंक के साथ IPS का पद हासिल किया है.

 IPS अधिकारी समीर शर्मा ने कैप्शन में कुछ जरूरी बातें भी लिखी, जिसका अनुभव उन्होंने यूपीएससी की तैयारी के दौरान किया था. उन्होंने लिखा, संकट व्यक्ति को मजबूत बनाता है. UPSC सिर्फ एक परीक्षा नहीं है, बल्कि एक  भावनात्मक लड़ाई है जिसे आपको जीतना ही होगा. उन्होंने अपने अनुभव को 4 पॉइंट्स में बताते हुए लिखा है, जो इस प्रकार है.

पोस्ट में लिखी ये बातें

इमोशनल पर काबू करना- समीर ने लिखा कि यूपीएससी की तैयारी के दौरान सबसे बड़ी लड़ाई संदेह और डर से थी. ऐसे में हमेशा डर रहता था, कि परीक्षा क्लियर होगी या नहीं. अगर आप इस इमोशनल पर कंट्रोल कर लेते हैं, तो  गेम-चेंजर हो सकता है.

मुसीबत के समय कमबैक करना- यूपीएससी परीक्षा क्लियर करने से पहले कई असफलताओं का सामना करना पड़ा था, लेकिन मुसीबत के समय मजबूत कमबैक ही आपको उभरने का एक और मौका देता है.

स्थिरता (Consistency)- मैंने शून्य से शुरुआत की थी, जिसके बाद  छोटे-छोटे रोजाना के कार्यों से मुझे यूपीएससी की तैयारी करने में काफी मदद मिली.

माइंडसेट को सही रखें- IPS समीर का कहना है कि मानसिकता ही सब कुछ है. जब कुछ भी काम नहीं कर रहा था, तब खुद पर विश्वास करना से सब कुछ बदल सकता है.

देखें VIDEO:


सोशल मीडिया यूजर ने पकड़ ली IPS अधिकारी की गलती

जहां IPS अधिकारी ने यूपीएससी तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को मोटिवेट करने के लिए वीडियो और अपने अनुभव के बारे में शेयर किया, वहीं कुछ चौकस सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके कैप्शन में ग्रामर की गलती को नोटिस किया.

बता दें, आईपीएस अधिकारी के वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. जिसे अब तक 9 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है. हालांकि कई यूपीएससी उम्मीदवारों ने IPS अधिकारी द्वारा शेयर किए गए अनुभव और जरूरी पॉइंट्स के लिए आभार व्यक्त किया,  तो कई ने ग्रामर की गलती को लेकर उनकी आलोचना की.

यूजर्स ने बताया कि चौथी स्लाइड में IPS अधिकारी ने गलती से लिख दिया "परीक्षा से 18 महीने पहले यूपीएससी के बारे में नहीं सुना", जबकि वह  लिखना चाहते थे कि उन्होंने, "परीक्षा से 18 महीने पहले तक यूपीएससी के बारे में नहीं सुना था"

वहीं, एक यूजर ने लिखा, IPS अधिकारी बनने के लिए इंग्लिश सब्जेक्ट की जरूरत नहीं होती क्या? वहीं एक ने लिखा, वीडियो की चौथी स्लाइड में ग्रामर गलत है. हालांकि कई लोगों ने इस वीडियो की जमकर तारीफ की है.

ये Video  भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: