Story created by Sangya Singh

बॉडीबिल्डर दुल्हन के ब्राइडल लुक ने मचाया तहलका

Video Credit : @chitra_purushotham

कर्नाटक की एक बॉडीबिल्डर और फिटनेस ट्रेनर अपनी शादी के लुक के लिए वायरल हो गई हैं.

Video Credit : @chitra_purushotham

चित्रा पुरुषोत्तम ने खूबसूरत पीले और नीले रंग की कांजीवरम साड़ी पहनकर अपनी फिट बॉडी को दिखाया. 

Video Credit : @chitra_purushotham

उन्होंने अपने आउटफिट के साथ कमरबंद, मांग टीका, झुमके और चूड़ियों सहित ब्राइडल लुक को पूरा किया.

Video Credit : @chitra_purushotham

चित्रा ने अपने बालों को चमेली के फूलों से सजाकर अच्छी तरह से लट बनाया था.


Video Credit : @chitra_purushotham

चित्रा ने अपने पोस्ट के कैप्शन में कहा, "मानसिकता ही सबकुछ है." 


Video Credit : @chitra_purushotham

वीडियो में वह अपनी बाइसेप्स दिखाती नजर आ रही हैं. 


Video Credit : @chitra_purushotham

चित्रा जिनके इंस्टाग्राम पर 138k फॉलोअर्स हैं, उन्होंने कई सौंदर्य प्रतियोगिताओं में भाग लिया है.


Video Credit : @chitra_purushotham

मिस इंडिया फिटनेस, वेलनेस, मिस साउथ इंडिया और मिस कर्नाटक सहित कई खिताब जीते हैं.


Image Credit : @chitra_purushotham

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, चित्रा पुरुषोत्तम ने अपने लंबे समय के प्रेमी किरण राज से शादी की है.

और देखें

ये ट्रेन नहीं घर की दीवारें हैं...

बॉयफ्रेंड को फ्लाइट में  किया प्रपोज़

बांस से 500 रु. में बना डाली साइकिल

दामाद का स्वागत, खाने में सर्व किए 379 आइटम

Click Here