आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा (IPS Manoj Sharma), जिनके जीवन पर बनी फिल्म '12वीं फेल' (12th Fail) में अभिनेता विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने मुख्य भूमिका निभाई, उन्होंने एक्टर के साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है. आईपीएस अधिकारी के जीवन पर बनी फिल्म '12वीं फेल' की अबतक हर तरफ तारीफ हो रही है, लोगों ने इसकी जमकर सराहना की है, एक ऐसी फिल्म जिसने दर्शकों और आलोचकों के दिलों पर समान रूप से कब्जा कर लिया है. फिल्म में मनोज शर्मा की भूमिका विक्रांत मैसी ने पर्दे पर निभाई और उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (आलोचक) श्रेणी के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार मिला.
सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए, मनोज शर्मा ने विक्रांत मैसी और उनको मिले पुरस्कार के लिए एक दिल छू लेने वाला पोस्ट लिखा है. उन्होंने लिखा, “जब एक मनोज दूसरे मनोज को अपनी फिल्मफेयर ट्रॉफी दिखाने लाता है, तब उस पर और भी प्यार आता है.”
विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित यह जीवनी नाटक, मनोज कुमार शर्मा की प्रेरक सच्ची कहानी बताता है, जो एक ऐसे व्यक्ति थे, जो गरीबी की गहराई से उठकर एक प्रतिष्ठित आईपीएस अधिकारी बने. तस्वीर में शर्मा और मैसी पुरस्कार लेते हुए कैमरे की ओर देखकर मुस्कुरा रहे हैं.
पोस्ट को 2 लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है और ढेर सारी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं, लोग तस्वीर की तारीफ किए बिना खुद रोक नहीं पा रहे हैं. और मैसी का पुरस्कार एकमात्र नहीं था. फिल्म '12वीं फेल' को सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ पटकथा श्रेणी के लिए भी पुरस्कार मिला है.
'12वीं फेल' मनोज कुमार शर्मा के जीवन पर आधारित एक जीवनी नाटक है, जिन्होंने गरीबी को मात देकर आईपीएस अधिकारी का पद हासिल किया. विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विक्रांत मैसी और मेधा शंकर मुख्य भूमिका में हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं