IPL 2021: खिलाड़ियों के कोरोना पॉजीटिव होने के बाद आईपीएस 2021 को अनिश्चितकाल के लिये स्थगित (IPL 2021 Postponed) कर दिया गया. हैदराबाद के खिलाड़ी को कोरोना पॉजिटिव होने से अब पूरी टीम आईसोलेशन चली गई है. इससे पहले केकेआर के वरूण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) और संदीप वॉरियर (Sandeep Warrier) में कोरोना के लक्षण पाए गए थे. वहीं, दूसरी ओर चेन्नई सुपरकिंग्स के भी सपोर्ट स्टाफ कोरोना पॉजिटिव (COVID-19 Positive) हुए थे. ऐसे में बीसीसीआई (BCCI) ने तत्काल प्रभाव में आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया है. इसी बीच राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) ने ऐसा ट्वीट किया, जिसके लिए उनको खूब ट्रोल (Troll) किया जा रहा है.
Khatam,tata, bye-bye #IPL2021 #iplcancel
— Riyan Parag (@ParagRiyan) May 4, 2021
रियान पराग ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'खतम, टाटा, बाय-बाय.' उसके बाद लोगों ने कमेंट सेक्शन में उनकी टीम को ट्रोल करने के साथ-साथ मीम्स भी शेयर किए. जो काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. लोगों ने फेमस बॉलीवुड डायलॉग्स का सहारा लिया, जो इस स्थिति में फिट बैठते हैं...
— Harry (@harishbacha) May 4, 2021
RR, SRH and KKr fans rn pic.twitter.com/skDG5hm7Aw
— Aj (@AjAypanwar3242) May 4, 2021
— Pulkit///(Prince)/// Arya???? (@sarcasticyadav_) May 4, 2021
Will miss your beautiful dance
— Not Anshuman (@AnshumaNot) May 4, 2021
एक यूजर ने जोक किया, 'बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर चोटिल हैं, अब फिर शुरू होगा तो वो फिर वापिस आ जाएंगे.' ट्वीट में कहा गया, 'राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल कैंसिल पर रिएक्शन- बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर चोट से वापिस लौट आएंगे.'
Rajasthan Royals reaction on ipl cancel as after a break Archer and Stokes could join them.... pic.twitter.com/N32IjrOg0g
— Aryan (@Aryan91517546) May 4, 2021
आईपीएल 2021 के लिए निर्धारित कुल 61 मैचों में से केवल 29 को पूरा किया जा सका. लीग के चेयरमैन बृजेश पटेल ने पीटीआई से कहा, ''टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिये निलंबित कर दिया गया है. हम अगले उपलब्ध समय में इस प्रतियोगिता का आयोजन करने की कोशिश करेंगे लेकिन इस महीने ऐसी संभावना नहीं है.''
यह घोषणा सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर अमित मिश्रा के कोविड-19 के लिये पॉजिटिव पाये जाने के बाद की गयी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं