IPL 2018 केएल राहुल की फैन हुई पाक एंकर जैनब अब्बास.
IPL 2018 में प्ले-ऑफ में पहुंचने की जंग शुरू हो चुकी है. सभी खिलाड़ी अपनी टीम को आखिरी दौर में पहुंचाने के लिए खूब महनत कर रहे हैं. इस आईपीएल में जिस खिलाड़ी की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है तो वो हैं केएल राहुल. आईपीएल में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं. 10 मैच खेलते हुए उन्होंने 471 रन ठोक दिए. हर जगह उनकी तारीफ हो रही है. उनकी फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ती जा रही है. पाकिस्तान की होस्ट जैनब अब्बास भी उनकी फैन बन चुकी हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- ''प्रभावशाली, शानदार टाइमिंग, देखकर मजा आ गया.'' उनका ये ट्वीट पाकिस्तान से ज्यादा भारत में वायरल हो गया है.
IPL 2018: राजस्थान 15 रन से जीता, पंजाब के काम नहीं आई राहुल की नाबाद 95 रन की पारी
कौन हैं जैनब अब्बास
जैनब अब्बास पाकिस्तान की स्पोर्ट्स एंकर हैं. वो पाकिस्तान के बड़े ईवेंट्स को कवर करती हैं. पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में वो एंकरिंग करती हैं. उनको वहां काफी पसंद किया जाता है. वो कई बड़े इंटरनेशनल क्रिकेटर्स का इंटरव्यू ले चुकी हैं. जिसके वीडियो यूट्यूब पर ट्रेंड किया था.
IPL 2018: 'इस पॉवर' में केएल राहुल ने आतिशी क्रिस गेल को पीछे छोड़ा!
किंग्स इलेवन पंजाब से पहले केएल राहुल रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु में थे. बेंगलुरु ने उन्हें रिटेन नहीं किया तो पंजाब ने उन्हें 11 करोड़ में खरीदा है. उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद भी खरीदना चाहता था. लेकिन पंजाब ने उन्हें खरीद लिया. ऑक्शन के दौरान मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स खरीदना चाह रहा था. लेकिन बढ़ती कीमत देख उन्होंने अपने पैर पीछे खींच लिए. केएल राहुल अपनी फिटनेस पर काफी काम करते हैं. उनके 6 पैक एब्स भी हैं जिसे वो फ्लॉन्ट करते दिखते रहते हैं.
IPL 2018: राजस्थान 15 रन से जीता, पंजाब के काम नहीं आई राहुल की नाबाद 95 रन की पारी
KL Rahul impressive,superb timing,great to watch.. #RRvKXIP
— zainab abbas (@ZAbbasOfficial) May 6, 2018
कौन हैं जैनब अब्बास
जैनब अब्बास पाकिस्तान की स्पोर्ट्स एंकर हैं. वो पाकिस्तान के बड़े ईवेंट्स को कवर करती हैं. पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में वो एंकरिंग करती हैं. उनको वहां काफी पसंद किया जाता है. वो कई बड़े इंटरनेशनल क्रिकेटर्स का इंटरव्यू ले चुकी हैं. जिसके वीडियो यूट्यूब पर ट्रेंड किया था.
IPL 2018: 'इस पॉवर' में केएल राहुल ने आतिशी क्रिस गेल को पीछे छोड़ा!
किंग्स इलेवन पंजाब से पहले केएल राहुल रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु में थे. बेंगलुरु ने उन्हें रिटेन नहीं किया तो पंजाब ने उन्हें 11 करोड़ में खरीदा है. उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद भी खरीदना चाहता था. लेकिन पंजाब ने उन्हें खरीद लिया. ऑक्शन के दौरान मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स खरीदना चाह रहा था. लेकिन बढ़ती कीमत देख उन्होंने अपने पैर पीछे खींच लिए. केएल राहुल अपनी फिटनेस पर काफी काम करते हैं. उनके 6 पैक एब्स भी हैं जिसे वो फ्लॉन्ट करते दिखते रहते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं