Shubh Muhurat In May 2024: सनातन धर्म में सभी शुभ और मांगलिक कार्य मुहूर्त देखकर किए जाते हैं. शुभ मुहूर्त (Shubh muhurat) में किए गए कार्यों को देवी देवताओं का अशीर्वाद प्राप्त होता है. मई का माह शुरू होने वाला है और पंचांग के अनुसार मई माह में शुभ और मांगलिक कार्यों के कई शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat in May) और योग बन रहे हैं. आइए जानते हैं मई माह में विवाह (Marriage Muhurat in May) और गृह प्रवेश (Griha Pravesh Mmuhurat in May) के शुभ मुहूर्त कब कब हैं…
5 मई को है महीने का पहला प्रदोष व्रत, ये है पूजा का मुहूर्त और पौराणिक महत्वमई माह में योग
ज्योतिषों के अनुसार मई माह में 5, 7, 8, 13, 14, 19, 23, 24 और 26 तारीख को सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है. इसके साथ ही 7 और 19 मई को अमृत सिद्धि योग भी है.
मई में वाहन क्रय के लिए शुभ मुहूर्त
मई माह में 1, 3, 5, 6, 10, 12, 13, 19, 20, 23, 24, 29 और 30 1ई को नए वाहन खरीदने का बहुत शुभ मुहूर्त है.
मई में घर या संपति क्रय का शुभ मुहूर्त
मई माह में घर या संपति खरीदने के कई शुभ मुहूर्त है. इस माह में 3, 4, 12, 13, 17, 22, 23 और 24 तारीख को घर या संपति खरीदना शुभ होगा.
विवाह और गृह प्रवेश
मई माह में विवाह और गृह प्रवेश के कोई शुभ मुहूर्त नहीं बन रहा है.
नामकरण का शुभ मुहूर्त
मई माह में नामकरण के लिए 1, 3, 5, 9, 10, 13, 19, 20, 23, 24, 27, 30 शुभ हैं.
जनेऊ के लिए शुभ मुहूर्त
मई माह में जनेऊ के लिए 9, 10, 12, 17, 18, 19, 20, 24 और 25 तारीख शुभ है.
मुंडन के लिए शुभ मुहूर्त
मई में मुंडन के लिए 3,10, 24, 29 और 30 तारीख का दिन बहुत शुभ हैं .
अन्नप्राशन शुभ के लिए मुहूर्त
मई में अन्नाप्राशन 3, 09, 10, 20, 23, 27 और 30 तारीख को अन्नप्राशन कया जा सकता है.
कर्णवेध के लिए शुभ मुहूर्त
मई में 1, 10, 12, 13, 19, 20, 23, 24, 29 और 30 तारीख को कर्णवेध के मुहूर्त हैं.
गर्मियों में भी फटने लगी हैं एड़ियां, तो जानिए इसका कारण और घरेलू उपचार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं