
Hercules pillars hold world record: भारत के विस्पी खरादी (Vispy Kharadi) ने 11 नवंबर 2024 को Hercules Pillars पकड़कर 2 मिनट 10.75 सेकंड तक बनाए रखने का नया गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) बनाया. उनके द्वारा उठाए गए स्तंभ 166.7 किलोग्राम और 168.9 किलोग्राम के थे. इस अद्भुत रिकॉर्ड को लेकर दुनिया भर में चर्चा हो रही है. इस शानदार उपलब्धि पर टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने भी प्रतिक्रिया दी और उनके वीडियो को रीपोस्ट किया, जिससे सोशल मीडिया पर इस रिकॉर्ड की लोकप्रियता और बढ़ गई. मस्क के रीपोस्ट के बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिससे विस्पी खरादी को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली.
यहां देखें वीडियो
Longest duration holding Hercules pillars (male) 💪⏱️ 2 mins 10.75 seconds by @VispyKharadi 🇮🇳 pic.twitter.com/JxFFSU4xGv
— Guinness World Records (@GWR) March 13, 2025
रिकॉर्ड का रोमांचक सफर (Hercules Pillars Challenge)
इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए विस्पी खरादी ने कठोर प्रशिक्षण लिया. उनके द्वारा उठाए गए स्तंभ की लंबाई 123 इंच, व्यास 20.5 इंच और बेस से चेन की दूरी 68.5 इंच थी. चेन का झुकाव 35-45 डिग्री था, जिससे यह चुनौती और भी कठिन हो गई थी. इससे पहले यह रिकॉर्ड 1 मिनट 40 सेकंड का था, जिसे अब भारतीय एथलीट ने तोड़ दिया. यह रिकॉर्ड गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की आधिकारिक वेबसाइट पर भी दर्ज किया गया है.
सोशल मीडिया पर धूम (Strongest Man of India)
एलन मस्क के इस वीडियो को शेयर करने के बाद ट्विटर (X) और इंस्टाग्राम पर लाखों लोगों ने इसे देखा और विस्पी की ताकत और सहनशक्ति की जमकर सराहना की. भारतीय खेल प्रेमियों और फिटनेस जगत से जुड़े लोगों ने इसे प्रेरणादायक बताया.
ये भी देखेंः- सोने की मुर्गी से कम नहीं है ये भैंस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं