India Vs Australia 3rd odi: भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind Vs Aus 3rd odi) के बीच वनडे सीरीज टीम इंडिया ने जीत ली है. इसी के साथ टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है. इससे पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर कभी द्विपक्षीय वनडे सीरीज नहीं जीती थी. वनडे में उसने इससे पहले 1985 में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ क्रिकेट चैम्पियनशिप और 2008 में सीबी सीरीज जीती थी. तीसरा वनडे 7 विकेट से जीतकर टीम इंडिया ने सभी को हैरान कर दिया है. टेस्ट सीरीज के बाद उसने वनडे सीरीज जीती है. इससे पहले टी-20 सीरीज ड्रॉ रही थी. वनडे सीरीज एमएस धोनी के लिए शानदार रही. तीनों की वनडे मैच में उन्होंने अर्धशतक जड़े.भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने आते ही ऑस्ट्रेलिया के ओपनर एलैक्स कैरी और एरॉन फिंच (Aron Finch) का शिकार बना लिया. लेकिन सबसे खास था एरॉन फिंच (Aron Finch) का विकेट. जिसके बारे में काफी चर्चा हो रही है.
MS Dhoni का मुरीद हुआ पाकिस्तान, जीत के बाद पाक फैन्स ने ऐसे मनाया जश्न, देखें VIDEO
This one was called a dead ball... #AUSvIND pic.twitter.com/8V7ElRzZd9
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 18, 2019
9वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को गेंद थमाई गई. ओवर की आखिरी गेंद पर भुवी ने पीछे से गेंद डाली. फिंच (Aron Finch) ने बॉल छोड़ दी और हाथ उठा दिया. अंपायर ने डेड बॉल करार कर दी. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को फिर गेंद डालनी थी. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने ब्लैक होल में गेंद डाली और अंपायर ने LBW करार दिया गया. भुवनेश्वर (Bhuvneshwar Kumar) ने लगातार फिंच (Aron Finch) को तीसरी बार आउट किया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है.
देखें VIDEO:
This one was called lbw... #AUSvIND pic.twitter.com/Kno6FrQvm6
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 18, 2019
दोनों टीमें इस प्रकार हैं..
ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकोंब, मार्कस स्टोइनिस, ग्लैन मैक्सवेल, जे.रिचर्डसन, बिली स्टेनलेक, पीटर सिडल और एडम जाम्पा.
भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, एमएस धोनी, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं