
Canadian vlogger calls India shocking: कनाडा से ताल्लुक रखने वाले व्लॉगर 'विलियम रॉसी' (William Rossy) ने हाल ही में भारत की यात्रा के अपने अनुभव को सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसे लेकर इंटरनेट पर इन दिनों खूब चर्चा हो रही है. उन्होंने कहा कि 'भारत उनके देखे गए 37 देशों में सबसे 'चौंकाने वाला' देश है.' उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए बताया कि उन्होंने भारत में 5 हफ्ते बिताए, जिसने उन्हें कई अनोखे 'लाइफ लेसन' सिखाए. रॉसी ने लिखा, 'जो चीजें आप यहां देखते, सुनते, सूंघते और चखते हैं, वो आपको उस तरह सोचने, महसूस करने और प्रतिक्रिया देने पर मजबूर कर देती हैं, जैसा आपने कभी नहीं किया होगा.' हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह भारत में नहीं रहना चाहेंगे, लेकिन यह यात्रा उनके लिए जरूरी जीवन का पाठ सिखा गई
उनके द्वारा साझा किए गए प्रमुख अनुभव:- (William Rossy India post)
- छत के नीचे रहने और फ्रिज में खाना होने के लिए आभार प्रकट करना चाहिए.
- हम सभी एक ही धरती पर रहते हैं, लेकिन दो इंसान बिल्कुल अलग परिस्थितियों में पैदा हो सकते हैं और उन्हें बिल्कुल अलग समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
- 'रेस्ट डे' (छुट्टी वाले दिन) की अनुमति के लिए भी शुक्रगुजार होना चाहिए.
- भारतीय मसालों का स्वाद अलग ही लेवल का होता है.
- ताजमहल को बहुत कम आंका गया है. असल में ये 100 गुना ज्यादा सुंदर.
- यहां पानी पीने को लेकर हमेशा सतर्क रहना पड़ता है, जिससे घर पर साफ पानी मिलना और भी कीमती लगता है.
- भारत के लोग बेहद मिलनसार हैं. हमें भी इनके साथ दिलचस्प और कम लेन देन वाला बनने की जरूरत है.
यहां देखें पोस्ट
लोगों ने इस तरह किया रिएक्ट (Canadian vlogger visits India)
हालांकि, सोशल मीडिया पर उनकी इस पोस्ट को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आईं हैं. कुछ ने इसे ईमानदारी से भरा बताया, वहीं अन्य यूज़र्स ने कहा कि उनका नजरिया सतही है और भारत की गहराई को समझने में वे चूक गए. पोस्ट देख चुके एक यूजर ने लिखा, अगर भारत जाने के बाद आपके पास कहने को बस इतना ही है, तो वाकई यह दुखद है. वहीं एक अन्य ने कहा, आपने देश के दोनों पहलुओं को समझने की कोशिश की, यह सराहनीय है.
गौरतलब है कि विलियम रॉसी ने अपने करियर की स्थिर फाइनेंशियल एनालिस्ट की नौकरी छोड़कर Sprouht नाम से एक पर्सनल ग्रोथ ब्रांड शुरू किया है. उनके भारत अनुभव ने इस बार संस्कृति और नजरिए को लेकर एक गहरी बहस को जन्म दिया है.
ये भी पढ़ें :- जानें क्यों एक टूटा हुआ पुराना गमला 56 लाख रुपये में बिका
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं