विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2014

आईआईटी कानपुर प्लेसमेंट में बरसा पैसा, 60 लाख रुपये वार्षिक वेतन के ऑफर

आईआईटी कानपुर प्लेसमेंट में बरसा पैसा, 60 लाख रुपये वार्षिक वेतन के ऑफर
कानपुर:

आईआईटी कानपुर में प्लेसमेंट के पहले दिन ही बीटेक, बीटेक डयूएल डिग्री और एमटेक के 153 छात्र - छात्राओं को नौकरी के ऑफर लेटर मिल गए हैं। और अधिकतम वार्षिक वेतन 60 लाख रुपये तक गया है।

आईआईटी प्रशासन के अनुसार अधिकतर छात्रों का वेतन पैकेज 45 से 60 लाख रुपये वार्षिक तक का तय है।

आईआईटी कानपुर के प्लेसमेंट सेल के अध्यक्ष प्रो. दीपू फिलिप ने बताया कि चयन प्रक्रिया कल शुरू हुई थी। अभी तक प्लेसमेंट के लिए करीब 50 देशी - विदेशी कंपनियां आ चुकी हैं। आज 40 कंपनियां आएंगी।

कल चयन प्रक्रिया दोपहर में शुरू हुई थी और रात करीब 11.30 बजे तक चली थी। इनमें मल्टीनेशनल कंपनियों से लेकर देशी कंपनियां और सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय उपक्रम भी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा 38 छात्र - छात्राओं को एनालिटिकल कंपनी इएक्सएल सर्विसेज ने ऑफर लेटर दिया है। यह और भी छात्र - छात्राओं का चयन करेगी। इसके प्रमुख डॉ. विक्रम सिंह आईआईटी कानपुर के छात्र रह चुके हैं। और यह अब भी आईआईटी के अनुसंधान और अन्य योजनाओं से जुड़े हुए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईआईटी कानपुर, आईआईटी कानपुर में बीटेक, एमटेक छात्रों का प्लेसमेंट, आईआईटी छात्रों का वेतन, आईआईटी छात्रों को ऑफर, IIT Kanpur, IIT Students Placement, Offer To IIT Students
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com