विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2020

कैमरे से खींची गई इस तस्वीर में आप बता सकते हैं कितने बाघ शिकार के लिए बैठे हैं

भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर चुनौती दी है कि इसमें कितने बाघ दिखाए दे रहे हैं. तस्वीर में दिखाई दे रहा है कि लंबी-लंबी घास उगी हुई है. नंदा पहले भी ट्विटर पर वन्य जीवों से जुड़ी तस्वीरें डालते रहे हैं.

कैमरे से खींची गई इस तस्वीर में आप बता सकते हैं कितने बाघ शिकार के लिए बैठे हैं
इस तस्वीर को IFS सुशांता नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है.
नई दिल्ली:

भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर चुनौती दी है कि इसमें कितने बाघ दिखाए दे रहे हैं. तस्वीर में दिखाई दे रहा है कि लंबी-लंबी घास उगी हुई है. नंदा पहले भी ट्विटर पर वन्य जीवों से जुड़ी तस्वीरें डालते रहे हैं. उन्होंने ट्विटर पर एक और तस्वीर भी शेयर की जिसमें एक बाघ घनी झाड़ियों के बीच दिखाई दे रहा है. उन्होंने लिखा कि 'छल और गुमराह' करने का यह सबसे अच्छा तरीका है. क्या आप बता सकते हैं कि दाई तस्वीर में कितने बाघ दिख रहे हैं.


इस पर एक ट्विटर यूजर ने तस्वीर साफ होने की बात कही तो सुशांत नंदा ने एक और तस्वीर शेयर की और पूछा कि अब बताओ आपने कितने बाघ देखे. 


कई लोग इस तस्वीर को देख सोच में पड़ गए और कई ने तो बाघ खोजने की कोशिश ही छोड़ दी. 


लेकिन कुछ लोगों ने घास में छिपे इन बाघों को ढूंढ़ने में देर नहीं लगाई. 


हालांकि कुछ लोगों ने इस तस्वीर के फोटोशॉप से बनाने की भी बात कही. 


दरअसल के शरीर पर बनी पट्टियां उनको सुनहरी घास में छिपने में मदद करती हैं और ऐसे में इन बाघों को दूर से देख लेना आसान नहीं होता है.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: