
भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर चुनौती दी है कि इसमें कितने बाघ दिखाए दे रहे हैं. तस्वीर में दिखाई दे रहा है कि लंबी-लंबी घास उगी हुई है. नंदा पहले भी ट्विटर पर वन्य जीवों से जुड़ी तस्वीरें डालते रहे हैं. उन्होंने ट्विटर पर एक और तस्वीर भी शेयर की जिसमें एक बाघ घनी झाड़ियों के बीच दिखाई दे रहा है. उन्होंने लिखा कि 'छल और गुमराह' करने का यह सबसे अच्छा तरीका है. क्या आप बता सकते हैं कि दाई तस्वीर में कितने बाघ दिख रहे हैं.
Camouflaging & misdirection explained best. U can see one tiger in the left. Can you find out how many are there in the right picture? pic.twitter.com/zSvvjwAjvX
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) March 11, 2020
इस पर एक ट्विटर यूजर ने तस्वीर साफ होने की बात कही तो सुशांत नंदा ने एक और तस्वीर शेयर की और पूछा कि अब बताओ आपने कितने बाघ देखे.
It was not a challenge. It was to explain the evolution of the colours of tiger skin to function in 2 ways for survival. Will elaborate that later. Here is a better one of the same. Can u please identify now? pic.twitter.com/Ya808Wf6Me
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) March 11, 2020
कई लोग इस तस्वीर को देख सोच में पड़ गए और कई ने तो बाघ खोजने की कोशिश ही छोड़ दी.
Lol!!! I toh still can't spot anything
— chirayu desai (@chirayusdesai) March 11, 2020
लेकिन कुछ लोगों ने घास में छिपे इन बाघों को ढूंढ़ने में देर नहीं लगाई.
All I identify is that it's Ranthambore ;)
— nitin parashar (@nitinparashar2) March 11, 2020
हालांकि कुछ लोगों ने इस तस्वीर के फोटोशॉप से बनाने की भी बात कही.
— Nipun Garg (@nipung) March 11, 2020
दरअसल के शरीर पर बनी पट्टियां उनको सुनहरी घास में छिपने में मदद करती हैं और ऐसे में इन बाघों को दूर से देख लेना आसान नहीं होता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं