विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2021

खूबसूरत सांप का Video शेयर कर IFS ने पूछा दिलचस्प सवाल, लोग बोले- ऐसी ब्यूटी दूर से ही अच्छी

कुछ सांप इतने खूबसूरत होते हैं कि देखने में बड़े अच्छे लगते हैं. लेकिन, सुंदर से दिखने वाले ये सांप बहुत जहरीले भी हो सकते हैं. ट्विटर पर आईएफएस अधिकारी परवीन कासवान ने ऐसे ही एक सांप का वीडियो शेयर किया है और लोगों से इसे लेकर एक सवाल भी पूछा है.

खूबसूरत सांप का Video शेयर कर IFS ने पूछा दिलचस्प सवाल, लोग बोले- ऐसी ब्यूटी दूर से ही अच्छी
खूबसूरत सांप का Video शेयर कर IFS ने पूछा दिलचस्प सवाल

इंटरनेट पर अलग-अलग तरह के जहरीले और खतरनाक सांप के वीडियो काफी वायरल होते रहते हैं. सांप की इतनी सारी प्रजातियां हैं कि यह भी पता बहुत देर बाद चल पाता है कि सांप जहरीला था या बिना जहर वाला. खैर, सांप जैसा भी हो इंसान के अंदर उसका खौफ हमेशा रहता है. कुछ सांप इतने खूबसूरत होते हैं कि देखने में बड़े अच्छे लगते हैं. लेकिन, सुंदर से दिखने वाले ये सांप बहुत जहरीले भी हो सकते हैं. ट्विटर पर आईएफएस अधिकारी परवीन कासवान ने ऐसे ही एक सांप का वीडियो शेयर किया है और लोगों से इसे लेकर एक सवाल भी पूछा है.

देखें Video:

वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'ये सुंदरता, गेस कीजिए कि ये क्या है!' इसे Banded krait कहते हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में दी है. उन्होंने बताया कि यह बहुत जहरीला होता है और यह इंसानों से दूरी बनाकर रखता है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक ब्लैक एंड व्हाइट सांप जमीन पर रेंगते हुए दिखाई दे रहा है.

लोगों ने बताया कि इस सांप को तमिल भाषा में क्या बोलते हैं. तमिल में इसे Kattu Viriyan कहा जाता है. एक यूजर ने बताया, कि उड़िया भाषा में इसे राना सांप कहा जाता है.

लोगों ने नीचें कमेंट करके सांप का वीडियो शूट करने वाले शख्स को हिदायत भी दी कि भाई थोड़ा ध्यान से ये बहुत जहरीला सांप है. वहीं, एक शख्स ने कमेंट करके बताया कि यूपी के फैजाबाद में इसे लोकल लोग घोरकरायट कहते हैं.

एक यूजर ने लिखा- भई ऐसी ब्यूटी तो दूर से ही अच्छी. लोगों ने इसकी तस्वीरें भी शेयर की. वहीं एक यूजर ने जानकारी दी कि थार के इलाके में इस सांप को पीवणा सांप बोलते हैं. वैसे क्या आपने कभी ऐसा सांप देखा है ?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: