विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2023

जंगली सुअर को मुंह में दबोचकर बीच सड़क पर खड़ा था तेंदुआ, आगे जो हुआ, आप कहेंगे लालच बुरी बला है

एक वीडियो में, एक तेंदुआ (Leopard), जंगली सुअर (Boars) का शिकार करते हुए दिखाई दे रहा है, लेकिन वीडियो में आगे जो हुआ उससे हम सभी को सीख मिलेगी.

जंगली सुअर को मुंह में दबोचकर बीच सड़क पर खड़ा था तेंदुआ, आगे जो हुआ, आप कहेंगे लालच बुरी बला है
जंगली सुअर को मुंह में दबोचकर बीच सड़क पर खड़ा था तेंदुआ, आगे जो हुआ

भारतीय वन सेवा (आईएफएस) अधिकारी सुसांता नंदा (IFS Officer Susanta Nanda) ट्विटर पर दिलचस्प वन्यजीव वीडियो शेयर करने के लिए जाने जाते हैं जिनमें एक संदेश भी होता है. सोमवार को पोस्ट किए गए एक वीडियो में, एक तेंदुआ (Leopard), जंगली सुअर (Boars) का शिकार करते हुए दिखाई दे रहा है, लेकिन वीडियो में आगे जो हुआ उससे हम सभी को सीख मिलेगी.

हालांकि वीडियो का स्थान ज्ञात नहीं है, लेकिन इसमें तेंदुए को सड़क पर सूअरों का शिकार करते हुए दिखाया गया है, जहां कई एसयूवी भी खड़ी दिखाई दे रही हैं. तेंदुए ने छलांग लगाकर जंगली सूअर को अपने मुंह में दबोच लिया और वह जिंदा रहने के लिए संघर्ष करता नजर आ रहा है. लेकिन जैसे ही तेंदुआ सड़क पर एक और जंगली सूअर को देखता है, वह तुरंत उसे अपने मुंह से गिरा देता है और दूसरे के लिए भागने लगता है. लेकिन दूसरा जंगली सूअर तेंदुए से आगे निकलने में कामयाब रहा.

देखें Video:

नंदा ने उस परिदृश्य का वर्णन करने के लिए एक मुहावरे का उपयोग किया जो सामने आया, उन्होंने लिखा, "यह तेंदुआ सुनहरे सिद्धांत को भूल गया - हाथ में एक पक्षी झाड़ी में दो के बराबर है." एक यूजर ने कमेंट किया, "लालच बुरी बला है." दूसरे ने लिखा, “इसकी वृत्ति से पता चल सकता है कि यह युवा था.” 
 

PUBG खेलते-खेलते पाकिस्तानी महिला पहुंची भारत, युवक से करती है प्यार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com