
Social Media पर कई ऐसी तस्वीरें देखने को मिल जाती हैं, जिन्हें देखने के बाद हमारा सिर चकरा जाता है. अभी हाल ही में एक ऐसी ही तस्वीर देखने को मिल रही है, जिसे देखने के बाद लोग पूरी तरह से चौंक जा रहे हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर जो तस्वीर वायरल हो रही है, उसमें एक भेड़ छिपा हुआ है. पहाड़ी होने के कारण भेड़ को पहचाने में दिक्कत हो रही है. ऐसे में अगर आपकी नज़रें तेज़ हैं तो भेड़ को खोज निकालिए.
पहले तस्वीर देखें

इस तस्वीर को ध्यान से देखें. इसे जूम करके देखें. क्या आपको भेड़ मिला? अगर मिल गया है तो कमेंट करके बताएं, यदि नहीं मिल पाया है तो फिर से कोशिश करें. कहा जाता है कि कोशिश करने वालों की हार नहीं होती है. तो हारिए नहीं, भेड़ खोजिए.
हम आपको हिंट दे रहे हैं. क्या आपको अभी भी भेड़ नहीं मिला. चलिए कोई बात नहीं. ये तस्वीर देख लीजिए. ये जूम किया हुआ है.

इस तस्वीर में आपको एक पत्थर पर भेड़ देखने को मिल रहा होगा. दरअसल, पहाड़ी और भेड़ का रंग एक होने के कारण लोगों को भेड़ खोजने में मुश्किल हो रही है. ये ऑप्टिकल इल्युजन है. ऐसे में इस तस्वीर को देखने के बाद सिर पूरी तरह से चकरा जाता है. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को लोग धड़ल्ले से शेयर कर रहे हैं. इस स्टोरी को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं