कहते हैं कि पुलिस आम लोगों की सेवा के लिए ही होती है, कोलकता पुलिस ने इसे साबित भी कर दिया. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर को कोलकता पुलिस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर की गई है. तस्वीर में प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक छात्र को परीक्षास्थल पर पहुंचने में देरी हो रही थी. ऐसे में वो पुलिसकर्मी के पास पहुंचा. पुलिसकर्मी ने बिना देर किए हुए बच्चे को एग्जाम सेंटर पहुंचाकर सबका दिल जीत लिया है. सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मी की तारीफ हो रही है.
तस्वीर देखें
This morning, a student reached out to Insp. Prosenjit Chatterjee, on duty at the Shyambazar 5 point crossing & told him that he was late for his exam, with only 5 minutes remaining. He quickly setup a green corridor & rushed him to the centre at Ultadanga in his car, on time. pic.twitter.com/YUB9vqnYrF
— Kolkata Police (@KolkataPolice) March 14, 2023
कोलकता पुलिस ने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर के साथ जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया कि प्रसनजीत चटर्जी नाम के इंस्पेक्टर के पास एक छात्र आया. यह मामला कोलकता के श्यामबाजार का है. बच्चे ने बताया कि वो परीक्षा के लिए देर है. ऐसे में इंस्पेक्टर प्रसनजीत चटर्जी ने ग्रीन कॉरीडिर बनाकर छात्र को एग्जाम सेंटर पर पहुंचाया. सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी कोलकता पुलिस के ट्विटर हैंडल से दी गई है. इस तस्वीर को देखने के बाद कोलकता पुलिस की वाहवाही हो रही है.
तस्वीर को 1 हज़ार से ज़्यादा लोगों के लाइक्स मिले हैं. वहीं इस तस्वीर पर कई लोगों के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- सराहनीय कार्य. वहीं एक अन्य यूज़र ने तारीफ करते हुए लिखा है- कोलकता पुलिस को बहुत प्यार.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं