विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2022

इब्राहिम ब्लड डोनेट कर सैंकड़ों की बचाई जान, अब 100 लीटर खून करना चाहता है दान

दुनिया का सबसे बड़ा धर्म है, दूसरों की रक्षा करना. देश और दुनिया में कई ऐसे लोग हैं, जो मानव सेवा में अपना योगदान देते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कहानी से हमें प्रेरणा मिलती है. 

इब्राहिम ब्लड डोनेट कर सैंकड़ों की बचाई जान, अब 100 लीटर खून करना चाहता है दान

दुनिया का सबसे बड़ा धर्म है, दूसरों की रक्षा करना. देश और दुनिया में कई ऐसे लोग हैं, जो मानव सेवा में अपना योगदान देते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कहानी से हमें प्रेरणा मिलती है. मलेशिया के रहने वाले इब्राहिम बीते 24 साल से लगातार खून डोनेट कर रहे हैं. इसके ज़रिए वो मानव सेवा कर रहे हैं. अभी तक उन्होंने 166 बार ब्लड डोनेट (Man Donated Blood 166 Times) किया है. उसका लक्ष्य 200 बार खून (100 Liter Blood Donation) देना है. वो ब्लड डोनेशन के ज़रिए मानव सेवा करना चाहते हैं. सोशल मीडिया पर उनकी कहानी बहुत तेज़ी से वायरल हो रही है.

malaymail वेबसाइट की ख़बर के अनुसार, मलेशिया के इब्राहिम मत टैब (Ibrahim Mat Taib) 1997 से लगातार ब्लड डोनेट कर रहे हैं. 53 साल के इब्राहिम ने अब तक 166 बार ब्लड डोनेट किया है. उनका टारगेट 58 साल के होने से पहले दो सौ बार खून डोनेट करने का है. लेकिन इसके बाद भी अगर उनकी बॉडी अलाउ करेगी, तो वो आगे भी खून डोनेट करते रहेंगे. ऐसा खुद इब्राहिम ने मीडिया को बताया. लोगों की जिंदगी बचाने के लिए इब्राहिम का ये कदम सभी को खूब पसंद आ रहा है.

दोस्त का एक्सीडेंट हो गया था

25 साल पहले इब्राहिम के एक दोस्त का एक्सीडेंट हो गया था. इस एक्सीडेंट में उसका काफी खून बह गया था. जिस अस्पताल में उसे भर्ती करवाया गया था, वहां खून की काफी कमी थी.इस वजह से इब्राहिम के दोस्त की मौत हो गई. उस दिन से इब्राहिम ने ठान लिया था कि वो बल्ड की कमी के कारण किसी को मरने नहीं देंगे. तब से इब्राहिम ब्लड डोनेट करते आ रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
खाट ऐसी कि एकसाथ आराम से बैठ सकते हैं 100 लोग, लंबाई-चौड़ाई देख रह जाएंगे दंग, बनाया अनोखा रिकॉर्ड
इब्राहिम ब्लड डोनेट कर सैंकड़ों की बचाई जान, अब 100 लीटर खून करना चाहता है दान
एक पैर पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखने वाले रह गए दंग, चेहरे की मुस्कान देख हर कोई हुआ इंप्रेस
Next Article
एक पैर पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखने वाले रह गए दंग, चेहरे की मुस्कान देख हर कोई हुआ इंप्रेस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com