विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2022

IAS अधिकारी हुए इस दिव्यांग शख्स की बॉलिंग के मुरीद, Video जीत रहा है दिल

सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो हर किसी का दिल छू रहा है, जिसे आईएएस अधिकारी संजय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि, 'निरंतर अभ्यास और इच्छाशक्ति से कोई भी व्यक्ति अपनी किसी भी 'अक्षमता' को आश्चर्यजनक 'क्षमता' में बदल सकता है…!'

IAS अधिकारी हुए इस दिव्यांग शख्स की बॉलिंग के मुरीद, Video जीत रहा है दिल
Video: हुनर के सहारे यह शख्स दे रहा है दिव्यांगता को मात, IAS अधिकारी भी हुए इस दिव्यांग शख्स की बॉलिंग के मुरीद

कहते हैं कि, हिम्मत और हुनर का साथ हो तो कोई अक्षमता सफलता में बाधा नहीं बन सकती, यह साबित कर दिखाया है हाल ही में वायरल इस वीडियो में दिख रहे इस शख्स ने. हौसले और हुनर के बलबूते यह शख्स आज अपनी एक अलग पहचान बना रहा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिनके हुनर को देखने के बाद आईएएस अधिकारी संजय कुमार भी उनके मुरीद हो गए हैं. वीडियो देखने के बाद आप भी इनके हुनर की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे.

यहां देखें वीडियो

कहते हैं कि इंसान चाहे तो क्या नहीं कर सकता. अगर वो चाह ले तो शरीर की कोई कमी भले ही उसकी कमजोरी, बावजूद इसके वो अपने साहस और हार ना मानने वाले जज्बे से उसे ताकत में बदल सकता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक दिव्यांग शख्स अपनी इच्छाशक्ति के बलबूते अपने हुनर को निहार रहा है. वीडियो देखने के बाद आप भी इनके जज्बे को सलाम करेंगे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो आईएएस अधिकारी संजय कुमार (Sanjay Kumar IAS) ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है, जिसमें एक दिव्यांग शख्स गजब की बॉलिंग करता नजर आ रहा है. शख्स ने इतने जबरदस्त तरीके से बॉलिंग की कि, बल्लेबाज को एक भी रन बटोर पाने का मौका नहीं मिला.

वीडियो को शेयर करते हुए आईएएस अधिकारी संजय कुमार ने कैप्शन में लिखा, 'निरंतर अभ्यास और इच्छाशक्ति से कोई भी व्यक्ति अपनी किसी भी 'अक्षमता' को आश्चर्यजनक 'क्षमता' में बदल सकता है…!' वीडियो में एक शख्स लोकल क्रिकेट टूर्नामेंट में गेंदबाजी करता नजर आ रहा है. शख्स के हाथों में समस्या है, जिसे वीडियो में देखा जा सकता है. लोगों को यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो को अब तक 16.7K व्यूज मिल चुके हैं, वहीं नौ सौ से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, 'कृपया ऐसे बच्चों, लोगों के प्रति सहानुभूति प्रकट करें, उन्हें प्रोत्साहित करें.'

* ""'किंग कोबरा के फन को चूम रहा था शख्स, VIDEO देख लगेगा शॉक
* ''VIDEO: खुद को शीशे में देख तेंदुए के उड़े होश, रिएक्शन देख हो जाएंगे हंस-हंस कर लोटपोट!
* "रॉकेट जलाने के लिए 'दद्दा' ने ढूंढ निकाला जोरदार जुगाड़, VIDEO देख आप भी रह जाएंगे हक्के बक्के

देखें वीडियो- Video: Diwali 2022: अनिल कपूर मुंबई में अपने घर के बाहर अपने प्रशंसकों से मिले

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com