विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2017

मैं ही सच में मैडोना हूं, गायिका को यह करना पड़ा ट्वीट जब कंपनी ने उनपर नहीं किया यकीन

कंपनी को यकीन नहीं हो रहा था कि वही मैडोना हैं. जब फेडेक्स कंपनी ने कुरियर देने से मना कर दिया तब मैडोना को खुद यह ट्वीट करना पड़ा. 

मैं ही सच में मैडोना हूं, गायिका को यह करना पड़ा ट्वीट जब कंपनी ने उनपर नहीं किया यकीन
पॉप गायक मैडोना.
2015 में पॉप की रानी मैडोना ने अपनी एक एल्बम "B****, I'm Madonna" रिलीज की थी. मैडोना को अपने ही एक गाने को दोबारा याद करना पड़ा या कहें उसका सहारा लेना पड़ा क्योंकि एक कुरियर कंपनी ने उनका एक पैकेट देने से मना कर दिया. कंपनी का कहना था कि वह मैडोना नहीं है.  कंपनी को यकीन नहीं हो रहा था कि वही मैडोना हैं. जब फेडेक्स कंपनी ने कुरियर देने से मना कर दिया तब मैडोना को खुद यह ट्वीट करना पड़ा. 


ट्वीटर और फेसबुक अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए मैडोना ने लिखा,  जब अब पूरा एक हफ्ता फेडेक्स के साथ यह बहस करने में निकाल दें कि आप ही सही में मैडोना है और तब भी वह आपका पैकेज रिलीज न करें तब...
 मैडोना का यह पोस्ट अपने आप वायरल हो गया. इसे करीब 12 हजार से ज्यादा लोगों ने रीट्वीट किया और पोस्ट को 1400 से ज्यादा लोगों ने फेसबुक पर शेयर किया.
 
वहीं इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर को 1.3 लाक बार लाइक किया गया है. यह भी केवल 21 घंटे के भीतर, यहां पर मैडोना में कुछ हैशटैग लगाए थे. 

इसके बाद फेडेक्स ने गायक से ट्विटर के जरिए संपर्क किया और यह मैसेज दिया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: