
पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाकर जबावी कार्रवाई की है. जिसमें भारतीय सेना ने पाकिस्तान और POK में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया. इस ऑपरेशन के बाद से पाकिस्तान में हर तरफ हड़कंप मचा हुआ है. ऐसे में इस मुद्दे को लेकर अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने हर किसी का ध्यान खींचा है. वायरल वीडियो में एक पाकिस्तानी शख्स भारत के ऑपरेशन सिंदूर की खुलकर तारीफ कर रहा है और इस हमले को भारतीयों के लिए न्याय बता रहा है.
वीडियो में नज़र आ रहा ये शख्स दुबई में रहता है, जिसका नाम अभय है. जो खुद को पाकिस्तानी हिंदू बता रहा है. वीडियो में वो कहता हुआ नज़र आता है कि 'मैं पाकिस्तानी हूं और साफ कहता हूं. भारत को जवाब देने का पूरा हक है. पहले आप उनके लोगों पर हमला करते हैं, और जब वो जवाब देते हैं तो अचानक शांति और मानव अधिकारों की बातें करने लगते हैं. जब पहलगाम हमले में 26 निर्दोष लोग मारे गए, तब कोई शांति की बात नहीं कर रहा था. अब जब भारत ने जवाब दिया, तो पाकिस्तान विक्टिम कार्ड खेल रहा है.'
देखें Video:
शख्स वीडियो में पाकिस्तान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया है और कहा कि न भारत और न ही पाकिस्तान युद्ध चाहता है. लेकिन, अगर आप आतंकियों को पालेंगे तो वो एक दिन आपके ही खिलाफ आएंगे. भारत ने हमला नहीं किया, बस जवाब दिया है. और मेरे लिए ये युद्ध नहीं बल्कि न्याय है.
इस वीडियो को अभय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट abhayy_s पर शेयर किया है. जिसे अबतक 3 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 19 लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. ज्यादातर यूजर्स ने अभय की बातों को सपोर्ट किया और उनकी हिम्मत की तारीफ भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- अब जाकर किसी पाकिस्तानी ने सही बात की है. दूसरे यूजर ने लिखा- क्या शानदार बात कही है. तीसरे यूजर ने लिखा- बहुत आसान और कम शब्दों में असलियत सामने ले आए.
ये भी पढ़ें: सांपों के साथ खेलना पसंद करते हैं बच्चे, वैज्ञानिकों की ये नई खोज चौंका देगी आपको, बताई डर की असली वजह
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं