अगर आप एक मधुर वीडियो की तलाश में हैं, जो आपके चेहरे पर मुस्कान ला दे, तो एक बेटी द्वारा शेयर किया गया अपने माता-पिता का ये वीडियो आपको जरूर पसंद आएगा. इस वीडियो में एक पति को अपनी पत्नी के जन्मदिन पर ग़ज़ल गाते हुए दिखाया गया है. इस वीडियो को देखने के बाद आपको भी अपने जीवन का कोई खास पल जरूर याद आ जाएगा.
राखी त्रिपाठी ने ट्विटर पर अपने माता-पिता का वीडियो शेयर किया है. उसने मजाक में लिखा, "आज माता श्री का जन्मदिन है. पापा बहुत खूबसूरत ग़ज़ल गा रहे हैं लेकिन इतना गंभीर क्यों? मम्मी, पापा आपके लिए गा रहे हैं... कृपया चेहरे न बनाएं, ” वीडियो में उनके पिता प्रोफेसर वी के त्रिपाठी को भावपूर्ण आवाज में गाना गाते हुए दिखाया गया है.
देखें Video:
Its mata shree's bday today. Papa singing a beautiful ghazal but why so serious? 🙄
— Rakhi Tripathi (@rakhitripathi) June 15, 2021
Mommy, papa is singing for you...plz dont make faces 🤦♀️
These oldies I tell you 😂😂😂 pic.twitter.com/pojiX5FhLw
एक दिन पहले शेयर किए जाने के बाद से वीडियो को 23 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है साथ ही इस वीडियो पर लोगों के ढेर सारे प्यार भरे कमेंट्स भी आ रहे हैं.
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "तुम्हारी माँ को जन्मदिन मुबारक हो. अंकल की आवाज बहुत प्यारी है, चाची शरमा रही हैं और चेहरे नहीं बना रही हैं.” दूसरे ने कहा, "ओह, वह चेहरे नहीं बना रही है. वह, इसके विपरीत, आनंद ले रही है. थोड़ा शर्मीला महसूस कर रही थीं. ”
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं