कन्नौज : भूखी बकरी ने मालिक को कर दिया 'कंगाल', चबा डाले 66 हजार रुपये के नोट

किसान सर्वेश ने दो-दो हजार रुपये के नोटों में 66 हजार रुपये घर बनवाने के लिए रखे हुए थे.

खास बातें

  • किसान सर्वेश ने ईंट खरीदने के लिए रखे थे पैसे
  • पैंट की जेब में रखे हुए थे 66,000 रुपये
  • बकरी ने खूंटी में टंगी पैंट को गिराकर सारे नोट चबा डाले
कन्नौज:

यूपी के कन्नौज में एक भूखी बकरी ने अपने मालिक को ऐसी 'सजा' दी, जिसे भूल पाना मालिक के लिए आसान नहीं. जिले के सिलुआपुर गांव में रहने वाले किसान सर्वेश ने दो-दो हजार रुपये के नोटों में 66 हजार रुपये घर बनवाने के लिए रखे हुए थे.

पैंट खूंटी पर टांगने के बाद वह नहाने चला गया. इसी बीच बकरी ने पैंट नीचे गिरा लिया. भूखी बकरी को जब कुछ नहीं मिला तो उसने जेब में रखे कुल 66 हज़ार रुपयों को चबाना शुरू कर दिया. नहाने के बाद जब सर्वेश लौटा, तो उसने बकरी को नोट चबाते देखा. आनन-फानन में उसने किसी तरह दो नोट बकरी के मुंह से निकाले.

दोनों नोट भी काफी हद तक बेकार हो चुके थे. सर्वेश ने बताया घर बनाने के लिए ईंट खरीदने के वास्ते उसने ये रुपये पैंट की जेब में रखे थे. सर्वेश गांव के अपने कच्चे मकान में बूढ़ी मां, पत्नी और बच्चों के साथ रहता है. उसने बारिश से पहले घर पक्का करवाने की योजना बनाई थी. उसने अपने पास रखा धान बेचा और बड़े भाई ने भी मकान बनाने के लिए उसे पैसे दिए थे. अब रुपये गंवाने के बाद गुस्साए सर्वेश ने अपनी बकरी को बेचने का मन बना लिया है.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com