विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2020

ऑस्ट्रेलिया में प्यार, उदयपुर में प्रपोज और शादी में आया ऐसा Twist, फिर दूल्हे ने छुए दुल्हन के पैर...

Diipa Khosla और ओलेग बुलर (Oleg Buller) की पहली मुलाकात ऑस्ट्रेलिया (Australia) के एम्स्टर्डम की यूनिवर्सिटी (Amsterdam University) में हुई थी. दीपा (Diipa Khosla) ने ह्यूमन ऑफ बॉम्बे (Humans Of Bombay) को दिए इंटरव्यू में अपनी लव स्टोरी सुनाई.

ऑस्ट्रेलिया में प्यार, उदयपुर में प्रपोज और शादी में आया ऐसा Twist, फिर दूल्हे ने छुए दुल्हन के पैर...
ऑस्ट्रेलिया में प्यार, उदयपुर में प्रपोज और शादी में आया ऐसा Twist

दीपा खोसला (Diipa Khosla) और ओलेग बुलर (Oleg Buller) की पहली मुलाकात ऑस्ट्रेलिया (Australia) के एम्स्टर्डम की यूनिवर्सिटी (Amsterdam University) में हुई थी. दीपा (Diipa Khosla) ने ह्यूमन ऑफ बॉम्बे (Humans Of Bombay) को दिए इंटरव्यू में अपनी लव स्टोरी सुनाई. उन्होंने बताया कि वो ओलेग से कैसे मिलीं और कैसे दोनों की शादी हुई. उन्होंने बताया कि ओलेग छात्रसंघ अध्यक्ष था. 'वो जब भी उनसे बात करता तो मुझे बहुत अच्छा लगता था. लेकिन मैं कुछ एक्सप्रेस नहीं कर पाती थी. 

विश्वविद्यालय में उनका समय केवल छह महीने के लिए ओवरलैप हुआ क्योंकि ओलेग अपने अंतिम वर्ष में थे. दीपा ने कहा, 'हम दोनों के बीच ज्यादा बातचीत नहीं होती थी. हम कभी डाइनिंग हॉल में मिलते थे या फिर कैम्पस में एक-दूसरे से टकरा जाते थे. हमेशा यह थोड़ी-बहुत अस्थिरता थी.'

ओलेग के यूनिवर्सिटी छोड़ने के बाद दोनों टच में नहीं थे. सिर्फ जन्मदिन पर एक-दूसरे को विश किया करते थे. एक बर्थडे पर ओलेग ने दीपा को मैसेज किया और डिनर के लिए पूछा. उन्होंने कहा, ''ओलेग ने मैसेज किया- अगर तुम एम्स्टर्डम में हो तो, डिनर पर चलते हैं.''

दीपा उस वक्त लंदन में थीं. उन्होंने ओलेग को 6 महीने इंतजार कराया. फिर दोनों एम्स्टर्डम में डिनर पर मिले. उन्होंने कहा, 'जैसे ही मैंने उसे देखा तो ऐसा लग रहा था कि तितलियां मेरे पास घूम रही हैं. वो एक दम परफेक्ट नाइट थी. हम हंसे, खूब बातें की... उसे यह तक पता था कि मैंने अपने कैम्पस के पहले दिन क्या पहना था. 200 स्टूडेंट्स के मिलने के बावजूद. यह हमारी पहली डेट थी.''

jrddp0ag

हम दोनों फिर स्काइप के जरिए मिलने लगे. हर दो या तीन हफ्ते में मिलने लगे. दीपा ने कहा, 'मुझे अभी भी हमारा पहला किस याद है. मुझे वो स्टेशन छोड़ने आया था. तभी उसने मुझे अपनी तरफ खींचा और किस किया था.'

साथ में रहने के कुछ दिन बाद, दीपा को वोक की तरफ से डिनर इनवीटेशन मिला. यह ईवेंट उदयपुर में था. वो उदयपुर अकेली गईं, क्योंकि ओलेग को कुछ काम था, जिससे वो नहीं जा पाए. उन्होंने कहा, 'डिनर के दिन, जैसे ही मैं कोर्टयार्ड पहुंची तो वहां ओलेग वहां मौजूद था. वो घुटने पर बैठा था. मैंने पूछा- तुम भारत में क्या कर रहे हो. वो नीचे बैठा और पूछा- क्या तुम मुझसे शादी करोगी. इतना सुनकर मेरे आंखों में आंसू आ गए.'

दोनों यूरोपियन और भारतीय तरीके से शादी करना चाहते थे. वो शादी को बिल्कुल अलग तरीके से करना चाहते थे. दोनों ने भारतीय तरीके से शादी की. एक रस्म होती है, जहां दुल्हन दूल्हे के पैर छूती है. जैसे ही यह रस्म आई तो दोनों बोले- महिला ही क्यों?

फिर उन्होंने कहा, 'शादी में सबसे पहले ओलेग ने मेरे पैर छुए फिर मैंने उसके पैर छुए. हम दोनों एक दूसरे का सरनेम लगाते हैं. अब ओलेग का पूरा नाम ओलेग बुलर खोसला है और मेरा दीपा बुलर खोसला है.' 

l247bej8

दीपा और ओलेग की लव स्टोरी को इंस्टाग्राम पर खूब पसंद किया जा रहा है. इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट को अब तक 1.2 लाख लाइक्स मिल चुके हैं. लोगों को उनकी लव स्टोरी बहुत पसंद आई. एक यूजर ने लिखा, 'बिल्कुल राजा-रानी की कहानी. आप हमेशा खुश रहें.' 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com