Jaipur Famous Gulal Gota Making Video: समय के साथ-साथ बहुत सारी चीजों में बदलाव आया है, लेकिन कुछ चीजें ऐसी हैं जो आज भी उसी तरह चलन में है, जैसे सदियों पहले हुआ करती थी. इन्हीं में से एक है जयपुर का फेमस गुलाल गोटा, जो आज भी उतना ही लोकप्रिय है, जितना राजा महाराजा के समय में हुआ करता था. इसका इस्तेमाल उस समय होली खेलने में किया जाता था. इस बार होली 25 मार्च को खेली जाएगी, आप भी इस होली गुलाल गोटा ट्राई कर सकते हैं.
जयपुर का फेमस गुलाल गोटा (how gulal gota is made)
जयपुर का गुगाल गोटा बेहद फेमस है इससे होली खेलने की परंपरा आज की नहीं, बल्कि लगभग 400 साल पुरानी है. पहले के समय में गुलाल गोटा का इस्तेमाल राजा महाराजा होली खेलने के लिए किया करते थे. ये एक गुब्बारे की तरह दिखने वाला लाख से बना गोला होता है, जिसके अंदर अलग-अलग रंग के गुलाल भरे जाते हैं. इस गुलाल गोटा को सामने वाले व्यक्ति पर फेंक कर मारते हैं, जिसमें से गुलाल निकल के बिखर जाता है. इसके मेकिंग प्रोसेस को दिखाता एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर अब तक 1 लाख 40 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं.
यहां देखें वीडियो
इस तरह तैयार होता है गुलाब गोटा (Jaipur Tradition Of Gulaal Gota Holi)
गुलाल गोटा मूल रूप से लाख से बनाया जाता है, जो वजन में बेहद हल्का होता है. इस बनाने के लिए सबसे पहले लाख की छोटी-छोटी गोलियां बनाई जाती हैं और फिर एक छोटे से पाइप के जरिए उसमें फूंक मार कर हवा भरी जाती है, फिर उसे गोलाकार दिया जाता है. इसके बाद इसे एक पानी के बर्तन में रखा जाता है, फिर इसमें अलग-अलग रंग की गुलाब भर दिए जाते हैं. इस गुलाल गोटा का इस्तेमाल देश के कई मंदिरों में इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें गोविंद देव जी और मथुरा वृंदावन के मंदिर मुख्य हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं