विज्ञापन

ब्रह्मपुत्र नदी के गहरे पानी में तैरता दिखा हाथियों का झुंड, फोटोग्राफर ने कैद किया हैरान कर देने वाला दुर्लभ नज़ारा

फोटोग्राफर सचिन भराली द्वारा कैप्चर किए गए लुभावने ड्रोन फुटेज में हाथियों का एक झुंड असम में ब्रह्मपुत्र नदी के गहरे पानी में तैरता हुआ दिखाई दे रहा है.

ब्रह्मपुत्र नदी के गहरे पानी में तैरता दिखा हाथियों का झुंड, फोटोग्राफर ने कैद किया हैरान कर देने वाला दुर्लभ नज़ारा
ब्रह्मपुत्र नदी के गहरे पानी में तैरता दिखा हाथियों का झुंड

हाथियों (Elephants) को अक्सर शाही भूमि प्राणियों के रूप में देखा जाता है, लेकिन असम (Assam) के एक हालिया वीडियो से उनके प्रभावशाली तैराकी कौशल का पता चलता है. फोटोग्राफर सचिन भराली (Photographer Sachin Bharali) द्वारा कैप्चर किए गए लुभावने ड्रोन फुटेज (Breathtaking drone footage) में हाथियों का एक झुंड (Herd of elephants) असम में ब्रह्मपुत्र नदी (Brahmaputra River) के गहरे पानी में तैरता हुआ दिखाई दे रहा है. असम के मुख्य नदी बंदरगाहों में से एक, निमाती घाट पर फिल्माया गया वीडियो, हाथियों को गहरी नदी में तैरते हुए दिखाता है और उनके शरीर का केवल ऊपरी भाग दिखाई दे रहा है.

इस अद्भुत वीडियो ने कई लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया है और इस आम धारणा को चुनौती दी है कि हाथी पानी में तैर नहीं सकते हैं. आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने भी इस अद्भुत दृश्य पर कमेंट किया है. इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है और इसे 4.2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. सोशल मीडिया यूजर ने हैरानी और तारीफ के साथ मिलीजुली प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

देखें Video:

एक साथ तैरते हाथियों की शांत और शक्तिशाली कल्पना न केवल उनकी अनुकूलनशीलता बल्कि असम की अविश्वसनीय जैव विविधता को भी उजागर करती है. सचिन भराली के वीडियो ने हाथियों की अक्सर नजरअंदाज की जाने वाली क्षमताओं पर व्यापक ध्यान खींचा है, जिससे यह साबित होता है कि ये सौम्य दिग्गज जितना हम आमतौर पर कल्पना करते हैं उससे कहीं अधिक सक्षम हैं.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दो गर्भाशय वाली महिला ने अलग-अलग गर्भ से जुड़वा बच्चों को दिया जन्म, बिलकुल स्वस्थ हैं बेटा-बेटी, हैरान कर देगी कहानी
ब्रह्मपुत्र नदी के गहरे पानी में तैरता दिखा हाथियों का झुंड, फोटोग्राफर ने कैद किया हैरान कर देने वाला दुर्लभ नज़ारा
व्रत में साबूदाना खाने से पहले देख लें ये वायरल VIDEO, फैक्ट्री में ऐसे बनकर होता है तैयार
Next Article
व्रत में साबूदाना खाने से पहले देख लें ये वायरल VIDEO, फैक्ट्री में ऐसे बनकर होता है तैयार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com