विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2019

ये है हुस्न पहाड़ों का, जम्मू-कश्मीर से लेकर हिमाचल तक बर्फबारी, देखें VIDEO

गुलमर्ग के प्रसिद्ध स्की-रिजॉर्ट में भी 2 फीट तक बर्फ जमी. इसके अलावा काजीगुंड 11 इंच, कुकर्नाग में 3 इंच, पहलगाम में 16 इंच और कुपवाड़ा में 17 इंच तक बर्फ अभी तक पड़ चुकी है. 

ये है हुस्न पहाड़ों का, जम्मू-कश्मीर से लेकर हिमाचल तक बर्फबारी, देखें VIDEO
ये है हुस्न पहाड़ों का, जम्मू-कश्मीर से लेकर हिमाचल तक बर्फबारी, देखें VIDEO
नई दिल्ली:

ठंड का कहर जारी है. कश्मीर, श्रीनगर, हिमाचल और गुलमर्ग में भारी बर्फबारी चल रही है. एक तरफ जहां इस बर्फबारी की वजह से यातायात थम गया है वहीं, इन जगहों पर गए टूरिस्ट स्नो फॉल का लुत्फ उठा रहे हैं. श्रीनगर में शनिवार सुबह तक 10 इंच की रिकॉर्ड बर्फ की मोटी परत बनी. वहीं, गुलमर्ग के प्रसिद्ध स्की-रिजॉर्ट में भी 2 फीट तक बर्फ जमी. इसके अलावा काजीगुंड 11 इंच, कुकर्नाग में 3 इंच, पहलगाम में 16 इंच और कुपवाड़ा में 17 इंच तक बर्फ अभी तक पड़ चुकी है. 

श्रीनगर के ट्रैफिक कंट्रोल रूम से स्पोक्सपर्सन का कहना है कि श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर अभी तक की सबसे ज्यादा बर्फ गिरी. वहीं, मुगल रोड, श्रीनगर-लेह नेशनल हाईवे और बंदीपोरा-गुरेज रोड भी बंद किए गए. 

Surya Grahan 2019: साल का पहला ग्रहण 6 जनवरी को, जानिए इस Solar Eclipse से जुड़े सभी सवालों के जवाब

इस बर्फबारी की वजह से श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कई फ्लाइट्स रोक दी गई हैं. 

फिलहाल श्रीनगर का तापमान माइनस 3.2 डिग्री है, जो कि 4 जनवरी की रात को माइनस 1.3 डिग्री था. 

यहां देखिए इस बर्फबारी की कश्मीर और हिमाचल से शानदार तस्वीरें और वीडियो... 

हिमाचल की तस्वीरें...

जम्मू एंड कश्मीर के गुलमर्ग की तस्वीरें...

जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे की तस्वीरें...

कश्मीर वैली की तस्वीरें...

 

कश्मीर वैली में मौजूद एक घर, जो अब बर्फ से पूरा ढक चुका है.  

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mujeeb Ahmad (@mujeebkool) on

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com