
Elephant love viral video: इंटरनेट पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें हाथियों का अपने केयरटेकर के प्रति प्रेम और लगाव देखने लायक है. थाईलैंड के सेव एलिफेंट फाउंडेशन की संस्थापक लेक चैलेर्ट (@lek_chailert) जब कुछ दिनों बाद हाथियों के पार्क में लौटती हैं, तो वहां का दृश्य बेहद भावुक कर देने वाला होता है. जैसे ही हाथियों का झुंड उन्हें देखता है, सभी दौड़ते हुए उनकी ओर आते हैं, उन्हें सूंड से सहलाते हैं और फिर प्यार से घेर लेते हैं. ये पल साबित करता है कि, जानवरों के दिल भी इंसानों की तरह ही गहराई से महसूस करते हैं.
केयरटेकर और हाथी का रिश्ता (haathi viral video)
लेक चैलेर्ट वर्षों से इन हाथियों की देखभाल कर रही हैं. उनकी सेवा और स्नेह ने इन विशाल जीवों के साथ ऐसा अटूट रिश्ता बना दिया है, जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है. वीडियो में नजर आ रहा है कि जैसे ही वह पार्क में प्रवेश करती हैं, हर हाथी अपनी खुशी जाहिर करता है...कोई सूंड से छूता है, कोई गले लगता है, तो कोई पास आकर खड़ा हो जाता है.
यहां देखें वीडियो
केयरटेकर को गले लगाने के लिए दौड़ते हाथी (elephant caretaker love)
चैलेर्ट ने वीडियो के साथ लिखा, कई दिनों बाद घर से दूर रहकर लौटी हूं. लौटते ही इतना सारा प्यार मिला कि दिल भर आया. ये हाथी सिर्फ जानवर नहीं हैं, मेरा परिवार हैं. यही मेरी ताकत हैं. यह वीडियो लोगों के दिल को छू गया है. इसे अब तक 2.9 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर इमोशनल प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. एक यूजर ने लिखा, इसने मेरी आंखों में आंसू ला दिए. यह सच्चा प्यार है. वहीं एक और ने कहा, जिस तरह हाथी दौड़ते हैं, वो पल जादुई है.
ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं