
Maa-Baap Ne Bacche Ko Tokri Me Choda: नवी मुंबई से एक दिल को छू लेने वाली घटना सामने आई है, जिसने सोशल मीडिया पर लोगों को भावुक भी कर दिया और गुस्से से भर भी दिया. एक नवजात बच्ची को उसके माता-पिता ने एक टोकरी में रखकर छोड़ दिया और उसके साथ एक हाथ से लिखा हुआ इमोशनल नोट भी छोड़ा. इस घटना की तस्वीरें रेडिट (Reddit) पर वायरल हो रही हैं. रेडिट यूजर ने बताया कि यह बच्ची नवी मुंबई के पास एक सुनसान जगह पर टोकरी में मिली थी. बच्ची के साथ एक लेटर भी था, जिसमें उसके माता-पिता ने दिल तोड़ देने वाली बातें लिखी थीं. उन्होंने लिखा, हमें माफ कर देना…हम मजबूर हैं…एक दिन तुम्हें वापस लेने जरूर आएंगे. इस नोट ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है.

टोकरी में सो रही बच्ची की तस्वीर वायरल (emotional letter with baby)
वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि, एक नन्हीं बच्ची टोकरी में कपड़े में लिपटी हुई सो रही है. उसके सामने ही एक नोट रखा हुआ है, जो शायद उसके माता-पिता ने लिखा है. इस तस्वीर को रेडिट के r/indiasocial पेज पर @skkkrtt-skkkrtt नामक यूजर ने पोस्ट किया है. पोस्ट में लिखा गया, नवी मुंबई में एक नवजात बच्ची को टोकरी में पाया गया, साथ में मिला एक लेटर...हमें खेद है.

सोशल मीडिया पर गुस्सा और भावनाओं की बाढ़ (baby found with note)
यह पोस्ट कुछ ही घंटों में वायरल हो गई और अब तक 6 हजार से ज्यादा अपवोट्स और सैकड़ों कमेंट्स मिल चुके हैं. हालांकि, यूजर ने तीखी प्रतिक्रियाओं के बाद कमेंट सेक्शन को लॉक कर दिया है, फिर भी लोग इस संवेदनशील विषय पर अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर कर रहे हैं.
यहां देखें पोस्ट
Newborn girl found dumped in a basket in Navi mumbai, with handwritten note "we're sorry"
byu/skkkrtt-skkkrtt inindiasocial
टोकरी में बच्ची के साथ मिला इमोशनल नोट (parents leave baby with apology letter)
सोशल मीडिया पर वायरल इस पोस्ट को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, अगर आप जन्म के बाद अपने बच्चे को नहीं रख सकते, तो आप कभी भी माता-पिता बनने लायक नहीं हैं. एक अन्य यूजर ने कहा, क्या वो वाकई चाहते हैं कि कोई और बच्ची को पाल-पोस कर बड़ा करे और जब सब कुछ ठीक हो जाए, तो वो उसे वापस ले जाएं? ये कैसी सोच है.
नोट: NDTV इस वायरल पोस्ट की पुष्टि नहीं करता, इसे सिर्फ वायरल रेडिट पोस्ट के आधार पर बनाया गया है, लेकिन इस घटना ने एक बार फिर से समाज में मौजूद असमानताओं और मजबूरियों की तस्वीर सामने रख दी है.
ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं