विज्ञापन
This Article is From May 13, 2024

कीचड़ में छिपा बैठा था खूंखार मगरमच्छ, अचानक बोल दिया हमला, कैमरामैन ने इस तरह उछल कर बचाई जान

सोशल मीडिया पर मगरमच्छ से जुड़ा एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखकर आपकी भी चीखें निकल जाएंगी.

कीचड़ में छिपा बैठा था खूंखार मगरमच्छ, अचानक बोल दिया हमला, कैमरामैन ने इस तरह उछल कर बचाई जान

जंगल के रास्तों पर कभी घूमने निकले तो ध्यान रखें कि अपनी सुरक्षा हमेशा अपने ही हाथ होती है. जंगल में रहने वाले अधिकांश जीव वो होते हैं, जो कैमॉफ्लाज करने में माहिर होते हैं. ऐसे कुछ जीवों के नाम तो सभी जानते ही होंगे, जो अपने आसपास के माहौल के अनुसार रंग बदल लेते हैं, लेकिन ये कौन सोच सकता है कि पानी में रहने वाला मगरमच्छ भी कैमॉफ्लाज करने में माहिर होता है. मगरमच्छ की इस चाल से भरा एक वीडियो देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. हालांकि, जो शख्स अपनी जान पर खेलकर जंगल की खाक छानने निकला था, वो भी इतना अलर्ट था कि ताकतवर मगरमच्छ से आसानी से बच गया.

यहां देखें वीडियो

कीचड़ से भरे तालाब में मगरमच्छ

जू कीपर Jay Brewer ने हमेशा से ही अपने डेयरिंग एनकाउंटर्स के लिए मशहूर रहे हैं, जिन्हें देखकर अच्छे-अच्छों के रोंगटे खड़े हो जाएं. इस बार भी जै ब्रीवर ने ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर आप कांप जाएंगे. इस वीडियो में एक कीचड़ से भरा तालाब दिखाई दे रहा है, जहां तालाब में बहुत सारे पेड़ की जड़े फैली दिखाई दे रही हैं. एक नजर में ये अहसास ही नहीं होता कि, कोई बड़ा सा मगरमच्छ खुद को इस माहौल में डालकर आराम फरमा रहा है. उसे जरा सी आहट मिलती है और वो मुंह फाड़ कर अटैक कर देता है. तब ये समझ में आता है कि वो मगरमच्छ कितना बड़ा है.

जै की सलाह

इस वीडियो को शेयर करते हुए जै ने अपने इंस्टाग्राम पर कैप्शन लिखा है कि, 'ये बड़ा सा मगरमच्छ बहुत शानदार तरीके से खुद को छिपाए हुए था. अच्छा हुआ कि मैं रिकॉर्डिंग कर रहा था. मगरमच्छ को क्या पता कि कैमरा मैन हमेशा सेफ रहता है.' उन्होंने आगे ये भी लिखा कि, 'अगर मैं शूट नहीं कर रहा होता तो मैं सेफ डिस्टेंस बनाकर रखता. यानी उन्होंने वीडियो देखने वालों को ये सलाह भी दी है कि जंगल में संभलकर चलना बेहतर होता है.

ये Video भी देखें: Milind Deora ने बताया मुंबई उनके लिए कैसी है ? | NDTV Poll Curry With Kunal Vijayakar

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com