घोड़ी पर बैठे युवक ने अपने हाथ में एक बैनर लिया हुआ था, जिसपर लिखा था 'I Love iPhone X'.
नई दिल्ली:
आईफोन X की बिक्री शुक्रवार से भारत में ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर शुरू हो गई. आईफोन की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है. जो लोग आईफोन का इस्तेमाल करते हैं, वह किसी दूसरे फोन की तरफ देखना भी पसंद नहीं करते हैं. एप्पल ने दो महीने पहले अपने 10वें सालगिरह के अवसर पर iPhone 8, iPhone 8 Plus और iPhone X लॉन्च किया था. भारत में आईफोन 8 और आईफोन 8 Plus की बिक्री तो पहले ही शुरू हो चुकी थी, लेकिन शुक्रवार से iPhone X की बिक्री भी शुरू हुई.
यह भी पढ़ें : बेटी को करना था गिफ्ट, तो iPhone 8 प्लस खरीदने सिंगापुर पहुंच गया शख्स
इस फोन को खरीदने की दीवानगी मुंबई में थाणे में देखने को मिली. महेश पालिवाल नाम का एक शख्स आईफोन खरीदने के लिए घोड़ी पर चढ़कर एप्पल स्टोर पहुंचा. यह शख्स अपने साथ बैंड-बाज लेकर पहुंचा था. वह खुद एक घोड़े पर एक बैनर लेकर बैठा था, जिसपर लिखा था 'I Love iPhone X'.
VIDEO : एप्पल ने पहली बार तीन फोन एक साथ किए लॉन्च
इस युवक के तामझाम को देखकर ऐसा लग रहा था कि वह अपने लिए दुल्हन लाने जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पालिवाल ने घोड़ी पर बैठे-बैठे ही आईफोन रिसीव किया. भारत में iPhone X के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 89,000 रुपये है, जबकि 256 जीबी वेरिएंट 1,02,000 रुपये में मिल रहा है.
यह भी पढ़ें : बेटी को करना था गिफ्ट, तो iPhone 8 प्लस खरीदने सिंगापुर पहुंच गया शख्स
इस फोन को खरीदने की दीवानगी मुंबई में थाणे में देखने को मिली. महेश पालिवाल नाम का एक शख्स आईफोन खरीदने के लिए घोड़ी पर चढ़कर एप्पल स्टोर पहुंचा. यह शख्स अपने साथ बैंड-बाज लेकर पहुंचा था. वह खुद एक घोड़े पर एक बैनर लेकर बैठा था, जिसपर लिखा था 'I Love iPhone X'.
VIDEO : एप्पल ने पहली बार तीन फोन एक साथ किए लॉन्च
इस युवक के तामझाम को देखकर ऐसा लग रहा था कि वह अपने लिए दुल्हन लाने जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पालिवाल ने घोड़ी पर बैठे-बैठे ही आईफोन रिसीव किया. भारत में iPhone X के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 89,000 रुपये है, जबकि 256 जीबी वेरिएंट 1,02,000 रुपये में मिल रहा है.