विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2015

एयरो इंडिया शो : हवा में एक-दूसरे से छू गए दो विमान, बाल-बाल बचे

बेंगलुरू : बेंगलुरू में जारी एयरो इंडिया शो के दौरान बुधवार को उस समय एक बहुत बड़ा हादसा होते-होते रह गया, जब हवा में दो जहाजों के आपस में एक-दूसरे से छू जाने के बावजूद पायलटों की सूझबूझ से दोनों सुरक्षित उतरने में कामयाब हो गए।

एयरो इंडिया शो में वर्ष 2011 और 2013 के बाद तीसरी बार हिस्सा ले रही चेक गणराज्य की चार-सदस्यीय फ्लाइंग बुल्स टीम के जहाज बुधवार दोपहर बाद करतब दिखा रहे थे, और लगभग चार बजे एक बेहद रोमांचक करतब दिखाते हुए जब दो जहाज एक-दूसरे के नजदीक से गुजरे, एक जहाज का डैना दूसरे जहाज के हेड से टकरा गया।

इस ग्रुप की लीडर 65-वर्षीय राद्का मकोव (Radka Machov) हैं, और ऐसा बताया जा रहा है कि लगभग 500-700 फुट की ऊंचाई पर दिखाए जा रहे इस करतब के दौरान टकराए दोनों विमानों में से एक में राद्का खुद भी मौजूद थीं।

देखें हादसे का वीडियो...

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फ्लाइंग बुल टीम, एयरो इंडिया शो, हवा में हादसा, विमान टकराए, Flying Bulls Team, Aero India Show, Planes Scrape Each Other
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com